निफ्टी 50 इंडेक्स अपने लाइफटाइम हाई से सिर्फ दो कदम दूरी पर है। वहीं मिड साइज कंपनियों के इंडेक्स निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी मिडकैप 150 अब तक के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स 20 जून को 13256 अंक के नए लाइफटाइम हाई पर बंद हुआ। पिछले तीन महीनों में लार्ज-कैप की तुलना में मिडकैप में ज्यादा तेजी देखने को मिली है। पिछले एक साल में, निफ्टी मिडकैप 150 ने 38 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हासिल की है। इसने निफ्टी 50 और निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स को पीछे छोड़ दिया है। इस अवधि में इन दोनों इंडेक्स में 23 फीसदी और 37 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।