NSE से जनवरी में जुड़े रिकॉर्ड 23.3 लाख नए इनवेस्टर, किस राज्य से सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशंस

NSE यानि National Stock Exchange पर कुल इनवेस्टर बेस जनवरी में सालाना आधार पर 24 प्रतिशत बढ़कर 8.78 करोड़ हो गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज 2 मार्च को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन आयोजित कर रहा है। जनवरी 2023 में एनएसई पर कुल इनवेस्टर बेस 7.1 करोड़ था। उत्तर प्रदेश से जनवरी में एनएसई पर नए रजिस्ट्रेशंस की संख्या 3.5 लाख रही

अपडेटेड Feb 29, 2024 पर 9:52 AM
Story continues below Advertisement
नए निवेशकों में से सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश से रहे।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के मामले में न्यू इनवेस्टर बेस जनवरी में नए हाई पर पहुंच गया। इस साल जनवरी में एनएसई पर 23.3 लाख रजिस्ट्रेशन हुए जो दिसंबर से 10 प्रतिशत अधिक है। दिसंबर में रजिस्ट्रेशंस की संख्या 21.1 लाख रही थी। रजिस्ट्रेशन में उछाल कुछ हद तक निफ्टी के नए रिकॉर्ड हाई बनाने के चलते आया। नए निवेशकों ने एनएसई (National Stock Exchange) पर कुल इनवेस्टर बेस को जनवरी में 24 प्रतिशत बढ़ाकर 8.78 करोड़ कर दिया। पिछले साल जनवरी में यह आंकड़ा 7.1 करोड़ था।

नए निवेशकों में से सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश से रहे। इस प्रदेश से जनवरी में नए रजिस्ट्रेशंस की संख्या 3.5 लाख रही, जो महीने-दर-महीने आधार पर 17 प्रतिशत ज्यादा है। इसके बाद मासिक आधार पर 13 प्रतिशत की वृद्धि और 3.4 लाख नए निवेशकों के साथ महाराष्ट्र रहा।

गुजरात में नए निवेशक रजिस्ट्रेशंस में भारी गिरावट 


दिसंबर और जनवरी के बीच गुजरात में नए निवेशक रजिस्ट्रेशंस में 22 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई और कुल रजिस्ट्रेशन 1.8 लाख रहे। नए रजिस्ट्रेशंस के मामले में टॉप 10 राज्यों में पश्चिम बंगाल, बिहार, कर्नाटक और दिल्ली भी शामिल हैं। वहीं राजस्थान, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु से नए रजिस्ट्रेशंस में गिरावट दर्ज की गई।

2 मार्च को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज 2 मार्च को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन आयोजित कर रहा है। इस दौरान एक दिन के लिए एनएसई का पूरा कारोबार डिजास्टर रिकवरी साइट पर स्विच होगा। इस कदम का उद्देश्य किसी तकनीकी गड़बड़ी के चलते प्राइमरी साइट क्रैश हो जाने की स्थिति में भी ट्रेडिंग को जारी रखने का इंतजाम करना है। एनएसई ने 2 मार्च के सेशन को लेकर कहा कि ट्रेडिंग सेशन इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव दोनों सेगमेंट में होगा। यह सेशन दो चरणों में रहेगा।

निफ्टी और बैंक निफ्टी पर जानें अहम लेवल, टाटा मोटर्स और एसबीआई आज के बिग स्टॉक्स

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Feb 29, 2024 9:23 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।