नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के मामले में न्यू इनवेस्टर बेस जनवरी में नए हाई पर पहुंच गया। इस साल जनवरी में एनएसई पर 23.3 लाख रजिस्ट्रेशन हुए जो दिसंबर से 10 प्रतिशत अधिक है। दिसंबर में रजिस्ट्रेशंस की संख्या 21.1 लाख रही थी। रजिस्ट्रेशन में उछाल कुछ हद तक निफ्टी के नए रिकॉर्ड हाई बनाने के चलते आया। नए निवेशकों ने एनएसई (National Stock Exchange) पर कुल इनवेस्टर बेस को जनवरी में 24 प्रतिशत बढ़ाकर 8.78 करोड़ कर दिया। पिछले साल जनवरी में यह आंकड़ा 7.1 करोड़ था।
नए निवेशकों में से सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश से रहे। इस प्रदेश से जनवरी में नए रजिस्ट्रेशंस की संख्या 3.5 लाख रही, जो महीने-दर-महीने आधार पर 17 प्रतिशत ज्यादा है। इसके बाद मासिक आधार पर 13 प्रतिशत की वृद्धि और 3.4 लाख नए निवेशकों के साथ महाराष्ट्र रहा।
गुजरात में नए निवेशक रजिस्ट्रेशंस में भारी गिरावट
दिसंबर और जनवरी के बीच गुजरात में नए निवेशक रजिस्ट्रेशंस में 22 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई और कुल रजिस्ट्रेशन 1.8 लाख रहे। नए रजिस्ट्रेशंस के मामले में टॉप 10 राज्यों में पश्चिम बंगाल, बिहार, कर्नाटक और दिल्ली भी शामिल हैं। वहीं राजस्थान, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु से नए रजिस्ट्रेशंस में गिरावट दर्ज की गई।
2 मार्च को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज 2 मार्च को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन आयोजित कर रहा है। इस दौरान एक दिन के लिए एनएसई का पूरा कारोबार डिजास्टर रिकवरी साइट पर स्विच होगा। इस कदम का उद्देश्य किसी तकनीकी गड़बड़ी के चलते प्राइमरी साइट क्रैश हो जाने की स्थिति में भी ट्रेडिंग को जारी रखने का इंतजाम करना है। एनएसई ने 2 मार्च के सेशन को लेकर कहा कि ट्रेडिंग सेशन इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव दोनों सेगमेंट में होगा। यह सेशन दो चरणों में रहेगा।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।