स्टॉक ब्रोकिंग स्टार्टअप जेरोधा (Zerodha) को एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) बिजनेस लॉन्च करने करने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) से मंजूरी मिल गई है। कंपनी के को-फाउंडर नितिन कामत ने यह जानकारी दी है। जेरोधा ने अपने AMC बिजनेस के लिए 'स्मॉलकेस' (Smallcase) नामक कंपनी को पार्टनर बनाया है। जेरोधा और स्मॉलकेस ने इस साल अप्रैल में ऐलान किया था कि दोनों कंपनियां AMC के लिए ज्वाइंट वेंचर बनाएंगी।