SEBI ने 2020 में मल्टीकैप फंड्स के लिए नए नियम पेश किए थे। इसमें कहा गया था कि ऐसे फंडों को अपने पोर्टफोलियो का कम से कम 25-25 फीसदी निवेश लार्ज, मिड और स्मॉलकैप स्टॉक्स में करने होंगे। इसके कुछ ही दिन बाद मार्केट रेगुलेटर ने फ्लेक्सी-कैप कैटेगरी लॉन्च कर दी। इस कैटेगरी के फंड के लिए लार्ज, मिड या स्मॉलकैप स्टॉक्स में निवेश करने को लेकर किसी तरह की सीमा तय नहीं है। इसके बाद कई फंड फ्लेक्सी-कैप कैटेगरी में शिफ्ट हो गए। मल्टीकैप-कैटेगरी में बहुत कम फंड बच गए।