यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी (UTI AMC) में हिस्सेदारी बेचने के लिए तीन सरकारी बैंकों और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड (SBI Capital Markets Ltd) को मर्चेंट बैंकर के रूप में नियुक्त किया है। UTI AMC में हिस्सेदारी बेचने की यह प्रक्रिया अगले तीन से छह महीने में पूरी कर ली जाएगी। इस मामले से वाकिफ सूत्रों ने गुरुवार 15 जून को मनीकंट्रोल यह जानकारी दी। इनमें से एक सूत्र ने बताया, “हमने SBI कैपिटल मार्केट्स को नियुक्त किया है। हिस्सेदारी बिक्री की प्रक्रिया शुरू हो गई है और हमें उम्मीद है कि यह 3-6 महीने में पूरी हो जाएगी।"