कमाल की Mutual Fund स्कीम, 10000 रुपये की SIP ने बना दिया करोड़पति

स्टॉक्स में निवेश कर तगड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है। हालांकि इसके लिए लगातार इसकी चाल पर निवेश बनाए रखना होता है। अब जो निवेशक स्टॉक मार्केट पर लगातार नजर नहीं रख सकते है, वे म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) के जरिए पैसे लगाते हैं। इसमें एकमुश्त या एसआईपी (SIP) के जरिए पैसे लगा सकते हैं। एक एसआईपी ने तो महज 10 हजार के निवेश पर करोड़पति बना दिया

अपडेटेड May 04, 2023 पर 8:59 AM
Story continues below Advertisement
आदित्य बिरला सन लाइफ बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ओपन एंडेड डायनमिक एसेट एलोकेशन फंड है। यह एक तरह का हाइब्रिड फंड है जो बाजार के हिसाब से फंड में इक्विटी और फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट्स के रेश्यो में एसेट एलोकेशन में बदलाव करता रहता है।

नियमित रूप से निवेश करने पर कितना शानदार रिटर्न मिल सकता है, इसका अंदाजा ऐसे लगा सकते हैं कि एक एसआईपी (SIP) ने महज 10 हजार रुपये के निवेश पर निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। यह एसआईपी यानी सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान आदित्य बिरला सन लाइफ बैलेंस्ड एडवांटेज फंड है। 25 अप्रैल 2000 यानी अपनी शुरुआत से लेकर अब तक 9.16 फीसदी की सालाना चक्रवृद्धि दर (CAGR) से रिटर्न दिया है। इसका मतलब हुआ कि 10 हजार रुपये की एसआईपी 23 साल में 1.14 करोड़ रुपये की पूंजी बन गई। यह जानकारी फंड हाउस ने दी है।

स्टॉक्स में निवेश कर तगड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है। हालांकि इसके लिए लगातार इसकी चाल पर निवेश बनाए रखना होता है। अब जो निवेशक स्टॉक मार्केट पर लगातार नजर नहीं रख सकते है, वे म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) के जरिए पैसे लगाते हैं। इसमें एकमुश्त या एसआईपी (SIP) के जरिए पैसे लगा सकते हैं।

कैसे मैनेज होता है निवेशकों का पैसा


आदित्य बिरला सन लाइफ बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ओपन एंडेड डायनमिक एसेट एलोकेशन फंड है। यह एक तरह का हाइब्रिड फंड है जो बाजार के हिसाब से फंड में इक्विटी और फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट्स के रेश्यो में एसेट एलोकेशन में बदलाव करता रहता है। फंड हाउस के मुताबिक इसे मैनेज करने वाले इसका पैसा सभी मार्केट कैप वाली कंपनियों में लगाया जाता है। फंड मैनेजर्स टॉप डाउन एप्रोच यानी कि आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक परिस्थितियों के हिसाब से ग्रोथ सेक्टर्स की पहचान करते हैं। वहीं इंडिविजुअल स्टॉक्स के लिए बॉटम डाउन एप्रोच यानी कंपनी के मैनेजमेंट, पीई रेश्यो और इसी प्रकार के बाकी फैक्टर्स का इस्तेमाल किया जाता है।

AB1

 

AB2

किन शेयरों में सबसे अधिक निवेश

इस फंड का बेंचमार्क CRISIL Hybrid 50+50 - Moderate TRI है और इसका एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 31 मार्च 2023 के आंकड़ों के हिसाब से 6276 करोड़ रुपये है। इसका एक्सपेंस रेश्यो 0.42 फीसदी है और 2 मई 2023 को इसकी एनएवी 76.87 रुपये थी। इसका सबसे अधिक पैसा रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक, भारती टेलीकॉम, एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस में लगा है। इसे मोहित शर्मा, विशाल गजवानी और लवलिश सोलंका मैनेज कर रहे हैं।

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।