आम निवेशकों के लिए बाजार के उतार-चढ़ाव से दूर म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) बाजार से कम रिस्क पर पैसे बनाने का अच्छा तरीका है। ऐसा ही एक प्लान है एसबीआई मैग्नम चिल्ड्रेन्स बेनेफिट फंड (SBI Magnum Children’s Benefit Fund) जिसने निवेशकों को तीन साल में सालाना 44.39 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से रिटर्न दिया है। इस दर से रिटर्न का मतलब है कि 10 लाख रुपये का निवेश तीन साल बढ़कर 30.10 लाख रुपये का बन गया। वहीं एसबीआई म्यूचुअल फंड के मुताबिक अगर यही 10 लाख रुपये S&P BSE Sensex TRI में लगे होते तो महज 18.06 लाख रुपये की पूंजी तैयार होती। SBI Mutual Fund का यह न्यू फंड ऑफर (NFO) 29 सितंबर 2020 को खुला था।
एकमुश्त निवेश की बजाय अगर इस स्कीम में 10 हजार रुपये की SIP शुरू की गई होती तो 3.60 लाख रुपये का निवेश अब तक 5.41 लाख रुपये बन गया होता। इसका मतलब हुआ कि एसबीआई मैग्नम चिल्ड्रेन्स बेनेफिट फंड में एसआईपी पर 29.8 फीसदी के CAGR से रिटर्न मिलता जबकि S&P BSE Sensex TRI इस दौरान 13.70 फीसदी की दर से ही बढ़ा। एसबीआई म्यूचुअल फंड के मुताबिक मैग्नम चिल्ड्रेन्स बेनेफिट फंड में एक साल की एसआईपी पर 34.24 फीसदी की CAGR से रिटर्न मिला है यानी कि 1.2 लाख रुपए का निवेशक 1.38 लाख रुपये बन गया।
SBI Magnum Children’s Benefit Fund के बारे में
यह एक ओपन-एंडेड फंड है। इसका पैसा शेयरों, डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में लगाया जाता है। इसमें कम से कम पांच साल या बच्चे के 18 वर्ष की उम्र का होने तक का लॉक इन है, इनमें से जो भी पहले हो। फंड हाउस के मुताबिक बच्चों की जरूरतों की मुताबिक ही इसे स्कीम को तैयार किया गया है। 31 दिसंबर 2023 के आंकड़ों के हिसाब से इसका AUM (एसेट अंडर मैनेजमेंट) 1,182.26 करोड़ रुपये है जिसे देश-विदेश की 29 कंपनियों में लगाया गया है।
सबसे अधिक पैसा फाइनेंशियल सर्विसेज, केमिकल्स, एफएमसीजी, आईटी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में लगा है जिनकी हिस्सेदारी 65.03 फीसदी है। इसका फर्स्ट टियर बेंचमार्क क्रिसिल हाईब्रिड 35+65-एग्रेसिव इंडेक्स है। इस फंड में शेयरों को आर श्रीनिवासन, फिक्स्ड इनकम हिस्से को दिनेश आहूजा और विदेशी सिक्योरिटीज को मोहित जैन मैनेज कर रहे हैं।