SBI Mutual Fund की इस स्कीम का बड़ा धमाल, 10 हजार रुपये की SIP ने तीन साल में बनाए 5.41 लाख रुपये

एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) ने तीन साल पहले बच्चों के लिए एक स्कीम पेश की थी। इस स्कीम ने निवेशकों को बड़ा ही तगड़ा रिटर्न दिया है। इस स्कीम में 10 हजार रुपये की एसआईपी (SIP) ने तीन साल में 5.41 लाख रुपये की पूंजी तैयार कर दी। वहीं 10 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश इस दौरान 30.10 लाख रुपये का बन गया। चेक करें स्कीम की डिटेल्स

अपडेटेड Oct 06, 2023 पर 1:51 PM
Story continues below Advertisement
SBI Magnum Children’s Benefit Fund एक ओपन-एंडेड फंड है। इसका पैसा शेयरों, डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में लगाया जाता है।

आम निवेशकों के लिए बाजार के उतार-चढ़ाव से दूर म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) बाजार से कम रिस्क पर पैसे बनाने का अच्छा तरीका है। ऐसा ही एक प्लान है एसबीआई मैग्नम चिल्ड्रेन्स बेनेफिट फंड (SBI Magnum Children’s Benefit Fund) जिसने निवेशकों को तीन साल में सालाना 44.39 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से रिटर्न दिया है। इस दर से रिटर्न का मतलब है कि 10 लाख रुपये का निवेश तीन साल बढ़कर 30.10 लाख रुपये का बन गया। वहीं एसबीआई म्यूचुअल फंड के मुताबिक अगर यही 10 लाख रुपये S&P BSE Sensex TRI में लगे होते तो महज 18.06 लाख रुपये की पूंजी तैयार होती। SBI Mutual Fund का यह न्यू फंड ऑफर (NFO) 29 सितंबर 2020 को खुला था।

SIP में भी तगड़ा फायदा

एकमुश्त निवेश की बजाय अगर इस स्कीम में 10 हजार रुपये की SIP शुरू की गई होती तो 3.60 लाख रुपये का निवेश अब तक 5.41 लाख रुपये बन गया होता। इसका मतलब हुआ कि एसबीआई मैग्नम चिल्ड्रेन्स बेनेफिट फंड में एसआईपी पर 29.8 फीसदी के CAGR से रिटर्न मिलता जबकि S&P BSE Sensex TRI इस दौरान 13.70 फीसदी की दर से ही बढ़ा। एसबीआई म्यूचुअल फंड के मुताबिक मैग्नम चिल्ड्रेन्स बेनेफिट फंड में एक साल की एसआईपी पर 34.24 फीसदी की CAGR से रिटर्न मिला है यानी कि 1.2 लाख रुपए का निवेशक 1.38 लाख रुपये बन गया।

FTX Fraud: फर्जीवाड़े के बारे में पता था Sam Bankman-Fried को, दोस्त ने खोली पूरी पोल-पट्टी, ऐसे हुई हेराफेरी


SBI Magnum Children’s Benefit Fund के बारे में

यह एक ओपन-एंडेड फंड है। इसका पैसा शेयरों, डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में लगाया जाता है। इसमें कम से कम पांच साल या बच्चे के 18 वर्ष की उम्र का होने तक का लॉक इन है, इनमें से जो भी पहले हो। फंड हाउस के मुताबिक बच्चों की जरूरतों की मुताबिक ही इसे स्कीम को तैयार किया गया है। 31 दिसंबर 2023 के आंकड़ों के हिसाब से इसका AUM (एसेट अंडर मैनेजमेंट) 1,182.26 करोड़ रुपये है जिसे देश-विदेश की 29 कंपनियों में लगाया गया है।

सबसे अधिक पैसा फाइनेंशियल सर्विसेज, केमिकल्स, एफएमसीजी, आईटी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में लगा है जिनकी हिस्सेदारी 65.03 फीसदी है। इसका फर्स्ट टियर बेंचमार्क क्रिसिल हाईब्रिड 35+65-एग्रेसिव इंडेक्स है। इस फंड में शेयरों को आर श्रीनिवासन, फिक्स्ड इनकम हिस्से को दिनेश आहूजा और विदेशी सिक्योरिटीज को मोहित जैन मैनेज कर रहे हैं।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Oct 06, 2023 1:51 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।