टाटा म्यूचुअल फंड (Tata MF) ने बताया कि उसने 1 जुलाई 2023 से टाटा स्मॉल कैप फंड (Tata Small Cap Fund) में लंपसम यानी एकमुश्त पैसा स्वीकार करना और स्विच-इन निवेश दोनों बंद करने का फैसला किया है। हालांकि फंड हाउस ने यह साफ किया कि निवेशक 30 जून तक लंपसम निवेश कर सकेंगे। फंड हाउस ने बताया कि 1 जुलाई से इस स्कीम में अब सिर्फ सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) और सिस्टमैटिक ट्रांसफर प्लान्स (STPs) के जरिए ही निवेश स्वीकार किया जाएगा।