शेयर बाजारों में भारी तेजी के बीच दिसंबर में रिकॉर्ड 40.32 लाख लोगों ने एसआईपी यानी सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIPs) खोलने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। यह नवंबर के मुकाबले 31 फीसदी और पिछले साल के दिसंबर के मुकाबले करीब 73.5 फीसदी अधिक है। मौजूदा वित्त वर्ष 2024 में जुलाई के बाद से लगातार हर महीने SIPs खुलवाने वालों की संख्या 30 लाख से अधिक रही है। इसके चलते वित्त वर्ष 2024 में हुए कुल रजिस्ट्रेशन की संख्या, वित्त वर्ष 2023 और वित्त वर्ष 2022 के कुल आंकड़े से अधिक हो गया है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की ओर से जारी आंकडों से यह जानकारी मिली है।