Get App

SIP Investment: पैसा कमाने का न छूट जाए मौका! दिसबंर में रिकॉर्ड 40.32 लाख लोगों ने खुलवाई एसआईपी

शेयर बाजारों में भारी तेजी के बीच दिसंबर में रिकॉर्ड 40.32 लाख लोगों ने एसआईपी यानी सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIPs) खोलने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। यह नवंबर के मुकाबले 31 फीसदी और पिछले साल के दिसंबर के मुकाबले करीब 73.5 फीसदी अधिक है। मौजूदा वित्त वर्ष 2024 में जुलाई के बाद से लगातार हर महीने SIPs खुलवाने वालों की संख्या 30 लाख से अधिक रही है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 09, 2024 पर 9:48 AM
SIP Investment: पैसा कमाने का न छूट जाए मौका! दिसबंर में रिकॉर्ड 40.32 लाख लोगों ने खुलवाई एसआईपी
Sip Registration: दिसंबर 2023 में 20.8 लाख निवेशकों ने एसआईपी बंद कराया

शेयर बाजारों में भारी तेजी के बीच दिसंबर में रिकॉर्ड 40.32 लाख लोगों ने एसआईपी यानी सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIPs) खोलने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। यह नवंबर के मुकाबले 31 फीसदी और पिछले साल के दिसंबर के मुकाबले करीब 73.5 फीसदी अधिक है। मौजूदा वित्त वर्ष 2024 में जुलाई के बाद से लगातार हर महीने SIPs खुलवाने वालों की संख्या 30 लाख से अधिक रही है। इसके चलते वित्त वर्ष 2024 में हुए कुल रजिस्ट्रेशन की संख्या, वित्त वर्ष 2023 और वित्त वर्ष 2022 के कुल आंकड़े से अधिक हो गया है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की ओर से जारी आंकडों से यह जानकारी मिली है।

अप्रैल-दिसंबर 2023 अवधि के दौरान अभी तक SIP के लिए 2.85 करोड़ नए रजिस्ट्रेशन हुए हैं। इसने वित्त वर्ष 2023 और वित्त वर्ष 2022 में हुए क्रमश: 2.51 करोड़ और 2.66 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है।

एनालिस्ट्स का कहना है कि SIP में बढ़ोतरी यह बताता है कि निवेशकों में भारत के आर्थिक ग्रोथ से जुड़े फंडामेंटल्स में भरोसा बढ़ा है और उन्हें इस साल केंद्रीय बैंकों की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद है। हाल ही में 2 बड़े राज्यों में बीजेपी की जीत ने भी निवेशकों का भरोसा मजबूत किया है और केंद्र के स्तर पर पॉलिसी जारी रहने की उनकी उम्मीद बढ़ी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें