India's First Total Market Index Fund: ग्रो म्यूचुअल ने अपनी पहली स्कीम 3 अक्टूबर को ही लॉन्च कर दी है। इस स्कीम की खास बात ये है कि यह देश का पहला टोटल मार्केट इंडेक्स फंड है यानी इसमें लगभग पूरे मार्केट को ट्रैक किया जाएगा। इसका मतलब है ग्रो म्यूचुअल फंड (Grow Mutual Fund) के Nifty Total Market Index Fund में निवेशकों का पैसा लॉर्ज, मिड, स्मॉल और माइक्रो-कैप के करीब 750 शेयरों के उतार-चढ़ाव के हिसाब से चढ़ेगा-उतरेगा। चूंकि इस प्रकार की स्कीम पहली बार घरेलू मार्केट में लॉन्च हुई है तो पैसे लगाने से पहले इससे जुड़ी पूरी डिटेल्स चेक कर लें।