Get App

750 शेयरों को ट्रैक करने वाला म्यूचुअल फंड, पहली बार आई है ऐसी स्कीम

India's First Total Market Index Fund: म्यूचुअल फंड में लगाया हुआ पैसा बेंचमार्क के हिसाब से ऊपर-नीचे होता है। इसमें स्कीम के मुताबिक शेयर चुने जाते हैं जिनके मूवमेंट को फंड ट्रैक करता है। हालांकि अब एक ऐसी स्कीम आई है जिसमें लगभग सभी शेयर ही ट्रैक होंगे। पहली बार देश में ऐसी कोई स्कीम आई है और इसका NFO (न्यू फंड ऑफर) 17 अक्टूबर तक खुला रहेगा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 04, 2023 पर 4:25 PM
750 शेयरों को ट्रैक करने वाला म्यूचुअल फंड, पहली बार आई है ऐसी स्कीम
India's First Total Market Index Fund: ग्रो म्यूचुअल ने अपनी पहली स्कीम 3 अक्टूबर को ही लॉन्च कर दी है। इस स्कीम की खास बात ये है कि यह देश का पहला टोटल मार्केट इंडेक्स फंड है यानी इसमें लगभग पूरे मार्केट को ट्रैक किया जाएगा।

India's First Total Market Index Fund: ग्रो म्यूचुअल ने अपनी पहली स्कीम 3 अक्टूबर को ही लॉन्च कर दी है। इस स्कीम की खास बात ये है कि यह देश का पहला टोटल मार्केट इंडेक्स फंड है यानी इसमें लगभग पूरे मार्केट को ट्रैक किया जाएगा। इसका मतलब है ग्रो म्यूचुअल फंड (Grow Mutual Fund) के Nifty Total Market Index Fund में निवेशकों का पैसा लॉर्ज, मिड, स्मॉल और माइक्रो-कैप के करीब 750 शेयरों के उतार-चढ़ाव के हिसाब से चढ़ेगा-उतरेगा। चूंकि इस प्रकार की स्कीम पहली बार घरेलू मार्केट में लॉन्च हुई है तो पैसे लगाने से पहले इससे जुड़ी पूरी डिटेल्स चेक कर लें।

Groww Nifty Total Market Index Fund की डिटेल्स

यह न्यू फंड ऑफर (NFO) 17 अक्टूबर तक खुला रहेगा। यह एक ओपन-एंडेड स्कीम है जिसमें 100 रुपये की न्यूनतम राशि से SIP शुरू कर सकते हैं या एकमुश्त कम से कम 1000 हजार रुपये लगा सकते हैं। NFO के दौरान एक यूनिट का भाव 10 रुपये है। एक्सपेंस रेश्यो, एक्जिट लोड और टैक्सेशन की बात करें तो 1 फीसदी तक का एक्सपेंस रेश्यो है और एग्जिट लोड जीरो है। स्टाम्प ड्यूटी 0.005 फीसदी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें