पूंजी बाजार की नियामक सेबी ने गुरुवार को यूनिटधारकों से ली जाने वाली लागत में पारदर्शिता लाने के लिए सभी म्यूचुअल फंड योजनाओं में एक समान कुल व्यय अनुपात (टीईआर) लागू करने का प्रस्ताव रखा है। सबसे पहले आइए जान लेते हैं क्या होता है टीईआर। म्यूचुअल फंड कंपनियों को किसी म्यूचुअल फंड योजना का प्रबंधन करने के लिए जितना खर्च करना पड़ता है उसे टोटल एक्सपेंस रेशियो यानी टीईआर कहा जाता है। इसमें बिक्री और मार्केटिंग खर्च, विज्ञापन खर्च, प्रशासनिक खर्च, निवेश प्रबंधन शुल्क सहित दूसरे अन्य खर्च शामिल होते हैं। सेबी ने अभी तक इसकी अधिकतम सीमा 2 से 2.5 फीसदी सीमित कर रखी है।