म्यूचुअल फंड स्कीमों (Mutual Fund Schemes) के लिए फीस की अधिकतम सीमा तय किए जाने से उन्हें चलाने वाली कंपनियों यानी एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMC) के मुनाफे में 30% तक की गिरावट आ सकती है। बड़ी कंपनियों पर यह असर और भी अधिक हो सकता है और उनके मुनाफे में करीब 50 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है। विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने एक रिपोर्ट में ये अनुमान जताया है। जेफरीज ने कहा कि इसके अलाव बड़ी AMC पर कम फीस लगाए जाने से इस सेक्टर में विलय और अधिग्रहण से जुड़ी गतिविधियां भी कम हो सकती है। ब्रोकरेज ने कहा, "इक्विटी से जुड़े टोटल एक्सपेंश रेशियो (TER) में बदलाव से एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMC) का मुनाफा 30 फीसदी तक घट सकता है। "