मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने बुधवार 29 मार्च को बताया कि उसने प्राइवेट इक्विटी (PE) फंड्स को म्यूचुअल फंड स्कीमों का स्पॉन्सर बनने की मंजूरी दे दी है। इसके अलावा इसने सेल्फ-स्पॉन्सर्स एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) को बनाने की भी मंजूरी दी है। ये फैसले बुधवार 29 मार्च को सेबी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की हुई बैठक में लिए गए। इस बैठक में मार्केट रेगुलेटर ने कई अहम फैसलों को मंजूरी दी है। बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) ने कहा, "हम म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में और अधिक इनोवेशन देखना चाहते हैं।"