PMS मैनेजर्स ने हाई रिटर्न के लिए इन 10 टॉप सेक्टर्स और स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में किया शामिल, क्या हैं आपके पास

PMS में निवेश प्रबंधक अपना पोर्टफोलियो बनाते समय बॉटम-अप अप्रोच पर विशेत तवज्जो देते हैं। ज्यादा रिटर्न पाने के लिए सही स्टॉक की पहचान करना अहम रहता है। ये आकलन करते हैं कि बदलते मैक्रो और अन्य माहौल में ये स्टॉक्स उनके पोर्टफोलियो पर क्या असर डाल सकते हैं। पीएमएस प्रबंधकों द्वारा पसंदीदा टॉप 10 सेक्टर्स यहां दिए गए हैं

अपडेटेड Aug 21, 2023 पर 6:02 PM
Story continues below Advertisement
PMS फंड मैनेजर्स का मानना ​​है कि यहां दिये गये कंसोलिडेटेड डेटा उन सेक्टर्स को प्रदर्शित करते हैं जिनमें आशाजनक संभावनाएं हैं
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवाओं (Portfolio Management Services (PMS) में निवेश प्रबंधक अपने पोर्टफोलियो बनाते समय ज्यादातर बॉटम-अप अप्रोच को प्राथमिकता देते हैं। उच्च रिटर्न उत्पन्न करने के लिए सही स्टॉक की पहचान करना महत्वपूर्ण रहता है। वे उन सेक्टर्स को भी देखते हैं जिनसे वे स्टॉक संबंधित हैं। ये आकलन करते हैं कि बदलते मैक्रो और अन्य माहौल में ये स्टॉक्स उनके पोर्टफोलियो को कैसे प्रभावित कर सकते हैं। फिनालिका पीएमएस बाज़ार (Finalyca PMS Bazaar) के अनुसार, पीएमएस प्रबंधकों द्वारा टॉप 10 पसंदीदा सेक्टर्स और उनसे जुड़े स्टॉक्स यहां दिये गये हैं।

    Finalyca PMS Bazaar पीएमएस, एआईएफ, एमएफ और यूलिप इनवेस्टमेंट के लिए एक ऑल-इन-वन इनवेस्टमेंट एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म है। Finalyca ने यहां पर केवल उन रणनीतियों पर विचार किया जो उनके पोर्टफोलियो और एसेट अंडर मैनेजमेंट AUM) का खुलासा करती हैं। यह कंसोलिडेटेड डेटा उन सेक्टर्स को प्रदर्शित करता है जिनके बारे में पीएमएस फंड मैनेजर्स का मानना ​​है कि उनमें आशाजनक संभावनाएं हैं। ये 31 जुलाई, 2023 तक का डेटा है। Source: Finalyca PMS Bazaar

    जानते हैं PMS मैनजरों के पसंदीदा 10 सेक्टर्स, सेक्टर्स में कुल निवेश मूल्य और सेक्टर्स के पसंदीदा स्टॉक्स


    1- बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेस (Banking and Financial Services)

    निवेश मूल्य: 30,981 करोड़ रुपये

    इस सेक्टर में महत्वपूर्ण निवेश रखने वाली टॉप 3 PMS strategies: Trivantage Capital Small & Mid Cap Financials Portfolio, ASK – FOP and Trivantage Capital - Resurgent Financials Equity

    इस सेक्टर के टॉप 3 पसंदीदा स्टॉक: आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई

    2- कैपिटल गुड्स (Capital Goods)

    निवेश मूल्य: 11,225 करोड़ रुपये

    इस सेक्टर में महत्वपूर्ण प्रदर्शन रखने वाली टॉप 3 PMS strategies: NAFA Clean Tech Portfolio, Credent - Growth Portfolio and Samvitti-PMS Active Alpha Multicap

    इस सेक्टर में टॉप 3 पसंदीदा स्टॉक: पॉलीकैब, एपीएल अपोलो ट्यूब और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स

    3- हेल्थकेयर (Healthcare)

    निवेश मूल्य: 8,990 करोड़ रुपये

    इस सेक्टर में महत्वपूर्ण निवेश रखने वाली टॉप 3 PMS strategies: Kotak - Pharma & Healthcare, InCred Capital - Healthcare PMS and Valcreate Lifesciences and Specialty Opportunities

    इस सेक्टर में टॉप 3 पसंदीदा स्टॉक: डिविस लेबोरेटरीज, सन फार्मा और सिनजीन इंटरनेशनल

    टेस्ला की भारत में एंट्री की अटकलें तेज, सरकार एडवांस बैटरी PLI की शर्तों में करेगी बदलाव-सूत्र

    4- कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (Consumer Durables)

    निवेश मूल्य: 7,874 करोड़ रुपये

    इस सेक्टर में महत्वपूर्ण निवेश रखने वाली टॉप 3 PMS strategies: Ambit Investment Advisors - Emerging Giants, Bonanza – Value and All-Star Multi-Cap Shariah

    इस सेक्टर में टॉप 3 पसंदीदा स्टॉक: टाइटन कंपनी, एशियन पेंट्स और टीटीके प्रेस्टीज

    5- ऑटोमोबाइल एंड ऑटो कंपोनेंट्स (Automobile and Auto Components)

    निवेश मूल्य: 6,873 करोड़ रुपये

    इस सेक्टर में महत्वपूर्ण निवेश रखने वाली टॉप 3 PMS strategies: nvesco – Rise, Alchemy - High Growth and Anand Rathi Advisors - MNC PMS

    इस सेक्टर में टॉप 3 पसंदीदा स्टॉक: महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी इंडिया और ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया

    6- इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (Information Technology)

    निवेश मूल्य: 6,372 करोड़ रुपये

    इस सेक्टर में महत्वपूर्ण निवेश रखने वाली टॉप 3 PMS strategies: Kotak - Fintech Fund, NJ – Bluechip and Asit C Mehta - Ace 15

    इस सेक्टर के टॉप 3 पसंदीदा स्टॉक: इंफोसिस, टीसीएस और एलटीआईमाइंडट्री

    7- फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (Fast Moving Consumer Goods)

    निवेश मूल्य: 5,442 करोड़ रुपये

    इस सेक्टर में महत्वपूर्ण निवेश रखने वाली टॉप 3 PMS strategies: Tamohara - Q Strategy, ATLAS - Multicap PMS Fund and NJ - Bluechip

    इस सेक्टर में टॉप 3 पसंदीदा स्टॉक: आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और यूनाइटेड स्पिरिट्स

    Ambuja Cements का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, NAV Investment के 3 एफएंडओ कॉल्स निवेशकों को करेंगे मालामाल

    8- केमिकल्स (Chemicals)

    निवेश मूल्य: 4,663 करोड़ रुपये

    इस सेक्टर में महत्वपूर्ण निवेश रखने वाली टॉप 3 PMS strategies: Green Portfolio - MNC Advantage, Marcellus - Little Champs and ATLAS - Midcap PMS Fund

    इस सेक्टर में टॉप 3 पसंदीदा स्टॉक: पीआई इंडस्ट्रीज, नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल और एसआरएफ

    9- कंज्यूमर सर्विसेस (Consumer Services)

    निवेश मूल्य: 4,268 करोड़ रुपये

    इस सेक्टर में महत्वपूर्ण प्रदर्शन रखने वाली टॉप 3 PMS strategies: Valcreate-IME Digital Disruption, Sundaram Alternate – SELF and Motilal Oswal-Founders

    इस सेक्टर में टॉप 3 पसंदीदा स्टॉक: ट्रेंट, जोमैटो और इंडियन होटल्स

    10- ऑयल, गैस एंड कंज्यूमेबल फ्यूल्स (Oil, Gas & Consumable Fuels)

    निवेश मूल्य: 2,598 करोड़ रुपये

    इस सेक्टर में महत्वपूर्ण निवेश रखने वाली टॉप 3 PMS strategies: Ayan-PriceBridge Upswing, Motilal Oswal - Multifactor Equity PMS and Asit C Mehta - Ace Midcap

    इस सेक्टर में टॉप 3 पसंदीदा स्टॉक: रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंद्रप्रस्थ गैस और कोल इंडिया

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Aug 21, 2023 5:58 PM

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।