Credit Cards

PMS के पसंदीदा ये नैनोकैप स्टॉक साबित हो सकते हैं मल्टीबैगर, आइए डालते हैं इन पर एक नजर

Multibagger stocks:अच्छी तरह से रिसर्च के बाद सावधानी से चुने गए नैनोकैप स्टॉक आगे चलकर मल्टीबैगर साबित हो सकते हैं। यहां हम पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज (पीएमएस) के पोर्टफोलियो में शामिल 200 करोड़ रुपये से कम मार्केट कैप के नैनोकैप स्टॉक्स की एक सूचि दे रहे हैं जो आगे चल कर मल्टीबागर साबित हो सकते हैं। इन स्टॉक्स से संबंधित पोर्ट फोलियो डेटा 31 मार्च 2023 तक के हैं। इनकी दी गई कीमतें 21 अप्रैल 2023 तक की हैं। यहां हम इन स्टॉक्स खरीदारी की कोई सलाह नहीं दे रहे हैं

अपडेटेड Apr 24, 2023 पर 2:03 PM
Story continues below Advertisement
इन्वेस्टोपेडिया में उन कंपनियों कों नैनो-कैप कंपनियों की श्रेणी में रखा गया है जिनका मार्केट कैप 5 करोड़ डॉलर (लगभग 400 करोड़ रुपये से कम) से कम है। इन कंपनियों पर दांव लगाना बहुत जोखिम भरा होता क्योंकि इनका कारोबार ज्यादातर शुरुआती अवस्था में होता है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    नैनो-कैप कंपनियां (Nano-cap companies) बाजार में सबसे कम मार्केट कैप वाली कंपनियां होती हैं। एक्सचेंजों पर इनकी ट्रेडिंग भी होती है। हालांकि भारत में नैनो-कैप स्टॉक के लिए कोई परिभाषा (मानक वर्गीकरण) तय नहीं है। लेकिन इन्वेस्टोपेडिया (Investopedia) में उन कंपनियों कों नैनो-कैप कंपनियों की श्रेणी में रखा गया है जिनका मार्केट कैप 5 करोड़ डॉलर (लगभग 400 करोड़ रुपये से कम) से कम है। इन कंपनियों पर दांव लगाना बहुत जोखिम भरा होता क्योंकि इनका कारोबार ज्यादातर शुरुआती अवस्था में होता है। इन कंपनियों पर बहुत कम रिसर्च हुआ रहता है। पब्लिक में इनके कारोबारी ढांचे, स्थिति ओर रणनीति के बारे में बहुत कम जानकारी होती है।

    लेकिन अच्छी तरह से रिसर्च के बाद सावधानी से चुने गए नैनोकैप स्टॉक आगे चलकर मल्टीबैगर साबित हो सकते हैं। यहां हम पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज (पीएमएस) के पोर्टफोलियो में शामिल 200 करोड़ रुपये से कम मार्केट कैप के नैनोकैप स्टॉक्स की एक सूचि दे रहे हैं जो आगे चल कर मल्टीबागर साबित हो सकते हैं। इन स्टॉक्स से संबंधित पोर्ट फोलियो डेटा 31 मार्च 2023 तक के हैं। इनकी दी गई कीमतें 21 अप्रैल 2023 तक की हैं। यहां हम इन स्टॉक्स खरीदारी की कोई सलाह नहीं दे रहे हैं। केवल सूचना के उद्देश्य से इन स्टॉक्स को हाइलाइट किया गया है। (Source: Finalyca – PMSBazaar)

    आइए डालते हैं इन स्टॉक्स पर एक नजर


    Bluechip Tex Industries: कंपनी का मार्केट कैप 25 करोड़ रुपए है। ये स्टॉक का आखिरी बंद भाव 131 रुपए है। वर्तमान में ये स्टॉक सिर्फ एक PMS के पोर्टफोलियो में शामिल हैं। ये पीएमएस रणनीति है काउंटर साइक्लिकल - डायवर्सिफाइड लॉन्ग टर्म वैल्यू।

    Modulex Construction Technologies:कंपनी का मार्केट कैप 35 करोड़ रुपए है। स्टॉक का आखिरी बंद भाव 9.8 रुपए है। वर्तमान में ये स्टॉक सिर्फ एक PMS के पोर्टफोलियो में शामिल हैं। ये पीएमएस रणनीति है क्रीडेंट - ग्रोथ पोर्टफोलियो।

    T & I Global:कंपनी का मार्केट कैप 49 करोड़ रुपए है। स्टॉक का आखिरी बंद भाव 99 रुपए है। वर्तमान में ये स्टॉक सिर्फ एक PMS के पोर्टफोलियो में शामिल हैं। ये पीएमएस रणनीति है काउंटर साइक्लिकल - डायवर्सिफाइड लॉन्ग टर्म वैल्यू।

    बाजार कर रहा सपाट कारोबार, इन 4 स्टॉक्स में दांव लगाने से होगी तगड़ी कमाई

    Gujarat Intrux: कंपनी का मार्केट कैप 50 रुपए करोड़ रुपए है। स्टॉक का आखिरी बंद भाव 150 रुपए है। वर्तमान में ये स्टॉक सिर्फ एक PMS के पोर्टफोलियो में शामिल हैं। ये पीएमएस रणनीति है काउंटर साइक्लिकल - डायवर्सिफाइड लॉन्ग टर्म वैल्यू।

    Clara Industries: कंपनी का मार्केट कैप 58 करोड़ रुपए है। स्टॉक का आखिरी बंद भाव 229 रुपए है। वर्तमान में ये स्टॉक सिर्फ एक PMS के पोर्टफोलियो में शामिल हैं। ये पीएमएस रणनीति है क्रीडेंट - ग्रोथ पोर्टफोलियो।

    Shervani Industrial Syndicate: कंपनी का मार्केट कैप 96 करोड़ रुपए है। स्टॉक का आखिरी बंद भाव 375 रुपए है। वर्तमान में ये स्टॉक सिर्फ एक PMS के पोर्टफोलियो में शामिल हैं। ये पीएमएस रणनीति है काउंटर साइक्लिकल - डायवर्सिफाइड लॉन्ग टर्म वैल्यू।

    Valiant Communications: कंपनी का मार्केट कैप 100 करोड़ रुपए है। स्टॉक का आखिरी बंद भाव 152 रुपए है। वर्तमान में ये स्टॉक सिर्फ एक PMS के पोर्टफोलियो में शामिल हैं। ये पीएमएस रणनीति है ग्रीन पोर्टफोलियो - सुपर 30 डायनामिक।

    Magna Electro Castings: कंपनी का मार्केट कैप 118 करोड़ रुपए है। स्टॉक का आखिरी बंद भाव 312 रुपए है। वर्तमान में ये स्टॉक सिर्फ एक PMS के पोर्टफोलियो में शामिल हैं। ये पीएमएस रणनीति है फोर्ट कैपिटल - वैल्यू।

    Intense Technologies: कंपनी का मार्केट कैप 134 करोड़ रुपए है। स्टॉक का आखिरी बंद भाव 62 रुपए है। वर्तमान में ये स्टॉक सिर्फ एक PMS के पोर्टफोलियो में शामिल हैं। ये पीएमएस रणनीति है ग्लोब कैपिटल मार्केट- वैल्यू।

    Shiva Texyarn: कंपनी का मार्केट कैप 156 करोड़ रुपए है। स्टॉक का आखिरी बंद भाव 124.5 रुपए है। वर्तमान में ये स्टॉक सिर्फ एक PMS के पोर्टफोलियो में शामिल हैं। ये पीएमएस रणनीति है केयर पीएमएस - ग्रोथ प्लस वैल्यू स्ट्रैटेजी।

    Mitsu Chem Plast: कंपनी का मार्केट कैप 176 करोड़ रुपए है। स्टॉक का आखिरी बंद भाव 190 रुपए है। वर्तमान में ये स्टॉक सिर्फ एक PMS के पोर्टफोलियो में शामिल हैं। ये पीएमएस रणनीति है नेगेन कैपिटल - स्पेशल सिचुएशंस एंड टेक्नोलॉजी फंड।

     

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।