Get App

Mutual Funds: इस साल इन इक्विटी डायवर्सिफाइड स्कीम ने दिया सबसे ज्यादा रिटर्न, जानिए फंड से जुड़ी पूरी डिटेल

Mutual Funds:लार्ज और मिडकैप शेयरों में अधिक आवंटन वाली इक्विटी स्कीम ने उन स्कीम्स की तुलना में बेहतर रिटर्न दिया है, जिनका स्मॉलकैप शेयरों में भी काफी निवेश था। इस साल, लार्ज-कैप और मिडकैप स्टॉक में रैली देखी गई, जबकि स्मॉल कैप स्टॉक्स ने निराश किया है

Edited By: Shubham Thakurअपडेटेड Dec 25, 2022 पर 9:59 PM
Mutual Funds: इस साल इन इक्विटी डायवर्सिफाइड स्कीम ने दिया सबसे ज्यादा रिटर्न, जानिए फंड से जुड़ी पूरी डिटेल
इक्विटी डायवर्सिफाइड स्कीम (Equity Diversified Scheme) का प्रदर्शन 2022 में मिला-जुला रहा, क्योंकि इनमें से एक-चौथाई ने नेगेटिल रिटर्न दिया है।

Mutual Funds: इक्विटी डायवर्सिफाइड स्कीम (Equity Diversified Scheme) का प्रदर्शन 2022 में मिला-जुला रहा, क्योंकि इनमें से एक-चौथाई ने नेगेटिव रिटर्न दिया है। लार्ज और मिडकैप शेयरों में अधिक आवंटन वाली इक्विटी स्कीम ने उन स्कीम्स की तुलना में बेहतर रिटर्न दिया है, जिनका स्मॉलकैप शेयरों में भी काफी निवेश था। लार्ज-कैप और मिडकैप स्टॉक में रैली देखी गई, जबकि स्मॉल कैप स्टॉक्स ने निराश किया है। उदाहरण के लिए, इस साल अब तक निफ्टी 50-TRI में 7.5 प्रतिशत और निफ्टी मिडकैप 100-TRI में 6.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। लेकिन निफ्टी स्मॉलकैप 100-TRI में करीब 10 फीसदी की गिरावट आई। इक्विटी म्यूचुअल फंडों में भी यही देखने को मिला है।

यहां हमने उन टॉप एक्टिव इक्विटी स्कीम के बारे में बताया है, जिन्होंने इक्विटी डायवर्सिफाइड कैटेगरी में इस साल अब तक सबसे ज्यादा रिटर्न दिया। यहां केवल मार्केट कैप पर बेस्ड इक्विटी कैटेगरी- लार्ज-कैप, लार्ज और मिड-कैप, मिड-कैप, फ्लेक्सी-कैप, मल्टी-कैप और स्मॉल-कैप कैटेगरी पर विचार किया गया है। ध्यान दें कि पिछला प्रदर्शन इस बात की गारंटी नहीं है कि भविष्य में भी उसका प्रदर्शन वैसा ही हो। (Source: ACEMF)

HDFC फ्लेक्सी कैप फंड

YTD रिटर्न: 19.8%

सब समाचार

+ और भी पढ़ें