Mutual Funds: इक्विटी डायवर्सिफाइड स्कीम (Equity Diversified Scheme) का प्रदर्शन 2022 में मिला-जुला रहा, क्योंकि इनमें से एक-चौथाई ने नेगेटिव रिटर्न दिया है। लार्ज और मिडकैप शेयरों में अधिक आवंटन वाली इक्विटी स्कीम ने उन स्कीम्स की तुलना में बेहतर रिटर्न दिया है, जिनका स्मॉलकैप शेयरों में भी काफी निवेश था। लार्ज-कैप और मिडकैप स्टॉक में रैली देखी गई, जबकि स्मॉल कैप स्टॉक्स ने निराश किया है। उदाहरण के लिए, इस साल अब तक निफ्टी 50-TRI में 7.5 प्रतिशत और निफ्टी मिडकैप 100-TRI में 6.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। लेकिन निफ्टी स्मॉलकैप 100-TRI में करीब 10 फीसदी की गिरावट आई। इक्विटी म्यूचुअल फंडों में भी यही देखने को मिला है।