Mutual Funds: इस साल इन इक्विटी डायवर्सिफाइड स्कीम ने दिया सबसे ज्यादा रिटर्न, जानिए फंड से जुड़ी पूरी डिटेल

Mutual Funds:लार्ज और मिडकैप शेयरों में अधिक आवंटन वाली इक्विटी स्कीम ने उन स्कीम्स की तुलना में बेहतर रिटर्न दिया है, जिनका स्मॉलकैप शेयरों में भी काफी निवेश था। इस साल, लार्ज-कैप और मिडकैप स्टॉक में रैली देखी गई, जबकि स्मॉल कैप स्टॉक्स ने निराश किया है

अपडेटेड Dec 25, 2022 पर 9:59 PM
Story continues below Advertisement
इक्विटी डायवर्सिफाइड स्कीम (Equity Diversified Scheme) का प्रदर्शन 2022 में मिला-जुला रहा, क्योंकि इनमें से एक-चौथाई ने नेगेटिल रिटर्न दिया है।

Mutual Funds: इक्विटी डायवर्सिफाइड स्कीम (Equity Diversified Scheme) का प्रदर्शन 2022 में मिला-जुला रहा, क्योंकि इनमें से एक-चौथाई ने नेगेटिव रिटर्न दिया है। लार्ज और मिडकैप शेयरों में अधिक आवंटन वाली इक्विटी स्कीम ने उन स्कीम्स की तुलना में बेहतर रिटर्न दिया है, जिनका स्मॉलकैप शेयरों में भी काफी निवेश था। लार्ज-कैप और मिडकैप स्टॉक में रैली देखी गई, जबकि स्मॉल कैप स्टॉक्स ने निराश किया है। उदाहरण के लिए, इस साल अब तक निफ्टी 50-TRI में 7.5 प्रतिशत और निफ्टी मिडकैप 100-TRI में 6.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। लेकिन निफ्टी स्मॉलकैप 100-TRI में करीब 10 फीसदी की गिरावट आई। इक्विटी म्यूचुअल फंडों में भी यही देखने को मिला है।

यहां हमने उन टॉप एक्टिव इक्विटी स्कीम के बारे में बताया है, जिन्होंने इक्विटी डायवर्सिफाइड कैटेगरी में इस साल अब तक सबसे ज्यादा रिटर्न दिया। यहां केवल मार्केट कैप पर बेस्ड इक्विटी कैटेगरी- लार्ज-कैप, लार्ज और मिड-कैप, मिड-कैप, फ्लेक्सी-कैप, मल्टी-कैप और स्मॉल-कैप कैटेगरी पर विचार किया गया है। ध्यान दें कि पिछला प्रदर्शन इस बात की गारंटी नहीं है कि भविष्य में भी उसका प्रदर्शन वैसा ही हो। (Source: ACEMF)

HDFC फ्लेक्सी कैप फंड


YTD रिटर्न: 19.8%

5 साल का रिटर्न (CAGR): 12.1%

कैटेगरी: फ्लेक्सी कैप फंड

लॉन्च डेट- 01-01-1995

फंड मैनेजर: रोशी जैन

Quant मिड कैप फंड

YTD रिटर्न: 19.2%

5 साल का रिटर्न (CAGR): 19.4%

कैटेगरी: मिड कैप फंड

लॉन्च डेट: 26-02-2001

फंड मैनेजर: अंकित पांडे, वासव सहगल और संजीव शर्मा

निप्पॉन इंडिया मल्टी कैप फंड

YTD रिटर्न: 16.2%

5 साल का रिटर्न (CAGR): 11.4%

कैटेगरी: मल्टी कैप फंड

लॉन्च डेट- 28-03-2005

फंड मैनेजर: शैलेश राज भान, आशुतोष भार्गव और किंजल देसाई

Quant लार्ज एंड मिड कैप फंड

YTD रिटर्न: 15%

5 साल का रिटर्न (CAGR): 13.6%

कैटेगरी: लार्ज एंड मिड कैप

लॉन्च दिनांक: 11-12-2006

फंड मैनेजर: अंकित पांडे, वासव सहगल और संजीव शर्मा

HDFC मिड-कैप अपॉर्चुनिटीज फंड

YTD रिटर्न: 14%

5 साल का रिटर्न (CAGR): 11.5%

कैटेगरी: मिड कैप फंड

लॉन्च दिनांक: 25-06-2007

फंड मैनेजर: चिराग सीतलवाड़

मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड

YTD रिटर्न: 13.9%

5 साल का रिटर्न (CAGR): 12.9%

कैटेगरी: मिड कैप फंड

लॉन्च दिनांक: 24-02-2014

फंड मैनेजर: निकेत शाह और राकेश शेट्टी

टाटा लार्ज एंड मिड कैप फंड

YTD रिटर्न: 13.4%

5 साल का रिटर्न (CAGR): 12.6%

कैटेगरी: लार्ज एंड मिड कैप

लॉन्च दिनांक: 25-02-1993

फंड मैनेजर: चंद्रप्रकाश पडियार और मीता शेट्टी

निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड

YTD रिटर्न: 13.1%

5 साल का रिटर्न (CAGR): 10.8%

कैटेगरी: लार्ज कैप फंड

लॉन्च दिनांक: 08-08-2007

फंड मैनेजर: शैलेश राज भान और आशुतोष भार्गव

क्वांट एक्टिव फंड

YTD रिटर्न: 13.1%

5 साल का रिटर्न (CAGR): 20.3%

कैटेगरी: मल्टी कैप फंड

लॉन्च दिनांक: 20-03-2001

फंड मैनेजर: अंकित पांडे, वासव सहगल और संजीव शर्मा

क्वांट फ्लेक्सी कैप फंड

YTD रिटर्न: 13%

5 साल का रिटर्न (CAGR): 17.7%

श्रेणी: फ्लेक्सी कैप फंड

लॉन्च दिनांक: 23-09-2008

फंड मैनेजर: अंकित पांडे, संदीप टंडन और संजीव शर्मा

ICICI प्रू लार्ज एंड मिड कैप फंड

YTD रिटर्न: 13%

5 साल का रिटर्न (CAGR): 12.1%

कैटेगरी: लार्ज एंड मिड कैप

लॉन्च दिनांक: 09-07-1998

फंड मैनेजर: इहाब दलवई

HDFC टॉप 100 फंड

YTD रिटर्न: 12.1%

5 साल का रिटर्न (CAGR): 10.4%

कैटेगरी: लार्ज कैप फंड

लॉन्च दिनांक: 03-09-1996

फंड मैनेजर: राहुल बैजल

Shubham Thakur

Shubham Thakur

First Published: Dec 25, 2022 9:55 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।