इक्विटी फंडों पर निवेशकों का भरोसा कायम, AMFI के आंकड़ों से खुलासा

शेयरों से जुड़े फंडों में निवेशक तेजी से पैसे लगा रहे हैं। पिछले महीने अक्टूबर की बात करें तो निवेशकों का रुझान इक्विटी फंड्स में बने रहने के रुझान दिखें। म्यूचुअल फंड्स की इंडस्ट्री ट्रेड बॉडी एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (AMFI) के आंकड़ों से इसका खुलासा हुआ है। आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने इक्विटी फंड में 19,932 करोड़ रुपये का नेट निवेश आया

अपडेटेड Nov 09, 2023 पर 3:02 PM
Story continues below Advertisement
मासिक आधार पर अक्टूबर महीने में एसेट्स अंडर मैनेजमेंट 0.3 फीसदी उछलकर 47.80 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

शेयरों से जुड़े फंडों में निवेशक तेजी से पैसे लगा रहे हैं। पिछले महीने अक्टूबर की बात करें तो निवेशकों का रुझान इक्विटी फंड्स में बने रहने के रुझान दिखें। म्यूचुअल फंड्स की इंडस्ट्री ट्रेड बॉडी एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (AMFI) के आंकड़ों से इसका खुलासा हुआ है। आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने इक्विटी फंड में 19,932 करोड़ रुपये का नेट निवेश आया। यह सितंबर के निवेश से करीब 43.8 फीसदी अधिक है। सितंबर महीने में इक्विटी फंडों में 14901 करोड़ रुपये का निवेश आया था। सितंबर महीने में निवेश थोड़ा कम हुआ था और उसके एक महीने पहले अगस्त में इक्विटी फंडों में 20245 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था।

Softbank Vision Funds ने 6 महीने में गंवाए ₹32 हजार करोड़, इस कारण हुआ निवेश पर इतना तगड़ा घाटा

ओवरऑल क्या स्थिति रही अक्टूबर में


अक्टूबर में इक्विटी फंडों में मासिक आधार पर 43.8 फीसदी अधिक निवेश आया। अब अगर ओवरऑल बात करें तो अक्टूबर महीने में 80,528 करोड़ रुपये का नेट निवेश हुआ। नेट निवेश का मतलब निवेश और निकासी का अंतर है। मासिक आधार पर अक्टूबर महीने में एसेट्स अंडर मैनेजमेंट 0.3 फीसदी उछलकर 47.80 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। लॉन्ग टर्म डेट फंड को लेकर निवेशकों का रुझान फीका बना रहा। सितंबर तिमाही में इसमें से तो 3972 करोड़ रुपये की नेट निकासी हुई थी।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Nov 09, 2023 3:02 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।