शेयरों से जुड़े फंडों में निवेशक तेजी से पैसे लगा रहे हैं। पिछले महीने अक्टूबर की बात करें तो निवेशकों का रुझान इक्विटी फंड्स में बने रहने के रुझान दिखें। म्यूचुअल फंड्स की इंडस्ट्री ट्रेड बॉडी एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (AMFI) के आंकड़ों से इसका खुलासा हुआ है। आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने इक्विटी फंड में 19,932 करोड़ रुपये का नेट निवेश आया। यह सितंबर के निवेश से करीब 43.8 फीसदी अधिक है। सितंबर महीने में इक्विटी फंडों में 14901 करोड़ रुपये का निवेश आया था। सितंबर महीने में निवेश थोड़ा कम हुआ था और उसके एक महीने पहले अगस्त में इक्विटी फंडों में 20245 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था।