Mutual funds ने मई में की 2,900 करोड़ की शुद्ध खरीदारी, इन फार्मा शेयरों में लगाया सबसे अधिक पैसा

म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) ने मई में अपनी इक्विटी स्कीमों के लिए शुद्ध रुप से करीब 2,900 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। इसमें से सबसे अधिक खरीदारी उन्होंने फार्मा सेक्टर में की है। रिपोर्ट से पता चलता है कि Mutual Funds ने फार्मा शेयरों में सबसे अधिक करीब 1,900 करोड़ रुपये का निवेश किया है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 14, 2023 पर 6:36 PM
Mutual funds ने मई में की 2,900 करोड़ की शुद्ध खरीदारी, इन फार्मा शेयरों में लगाया सबसे अधिक पैसा
Mankind Pharma में म्यूचुअल फंड्स ने मई महीने के दौरान 1,530 करोड़ रुपये डाले हैं

म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) ने मई में अपनी इक्विटी स्कीमों के लिए शुद्ध रुप से करीब 2,900 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। इसमें से सबसे अधिक खरीदारी उन्होंने फार्मा सेक्टर में की है। इमके अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के मंथली इंस्टीट्यूशनल फ्लो ट्रैकर की एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है। रिपोर्ट से पता चलता है कि Mutual Funds ने फार्मा शेयरों में सबसे अधिक करीब 1,900 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसमें भी निवेश का अधिकतर हिस्सा 3 शेयरों में गया है। शेयर बाजार में हाल ही में लिस्ट हुई दवा कंपनी मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) में म्यूचुअल फंड्स ने मई महीने के दौरान 1,530 करोड़ रुपये डाले हैं।

इसके चलते लिस्टिंग के एक महीने के भीतर ही इस शेयर ने पर्याप्त ध्यान आकर्षित किया है। एनालिस्ट्स भी ग्रोथ की मजबूत संभावानाएं, घरेलू मार्केट में इसकी मजबूत उपस्थिति, मजबूत नेटवर्क, तेजी से बढ़ते सेगमेंट और इंडस्ट्री से बेहतर प्रदर्शन के ट्रैक रिकॉर्ड के चलते इस स्टॉक को पसंद कर रहे हैं।

मिड-कैप सेगमेंट में, अल्केम लैबोरेटरीज ( Alkem Laboratories) और प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ (Procter & Gamble Hygiene and Health) ने मई में म्यूचुअल फंड्स से कुल 5,900 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें