Mutual Funds: म्यूचुअल फंड्स ने सितंबर महीने के दौरान जमकर खरीदारी की। इस दौरान उन्होंने कई 'छुपे रुस्तम' शेयरों में भी ब्लॉक डील के जरिए हिस्सेदारी खरीदारी। AMFI के आंकड़े बताते हैं म्यूचुअल फंड्स के पास SIP यानी सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान के जरिए आने वाला पैसा बढ़कर 16,402 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके साथ ही अगस्त में आए 15,814 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। आइए जानते हैं कि सितंबर महीने के दौरान कुछ बड़े म्यूचुअल फंड हाउसों ने किन शेयरों को खरीदा और किन्हें बेचा।