Mutual funds: म्यूचुअल फंड हाउसों ने सितंबर में किन शेयरों को खरीदा, किन्हें बेचा, जानें पूरी डिटेल्स

AMFI के आंकड़े बताते हैं म्यूचुअल फंड्स के पास SIP यानी सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान के जरिए आने वाला पैसा बढ़कर 16,402 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके साथ ही अगस्त में आए 15,814 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। आइए जानते हैं कि सितंबर महीने के दौरान कुछ बड़े म्यूचुअल फंड हाउसों ने किन शयेरों को खरीदा और किन्हें बेचा

अपडेटेड Oct 13, 2023 पर 10:36 PM
Story continues below Advertisement
म्यूचुअल फंड्स ने सितंबर महीन के दौरान जमकर खरीदारी की

Mutual Funds: म्यूचुअल फंड्स ने सितंबर महीने के दौरान जमकर खरीदारी की। इस दौरान उन्होंने कई 'छुपे रुस्तम' शेयरों में भी ब्लॉक डील के जरिए हिस्सेदारी खरीदारी। AMFI के आंकड़े बताते हैं म्यूचुअल फंड्स के पास SIP यानी सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान के जरिए आने वाला पैसा बढ़कर 16,402 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके साथ ही अगस्त में आए 15,814 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। आइए जानते हैं कि सितंबर महीने के दौरान कुछ बड़े म्यूचुअल फंड हाउसों ने किन शेयरों को खरीदा और किन्हें बेचा।

1. HDFC म्यूचुअल फंड

इस फंड हाउस ने सितंबर महीने के दौरान सबसे अधिक 949 करोड़ रुपये के रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर खरीदे। वहीं इसने 691 करोड़ रुपये की लागत के कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर खरीदे। इसके अलावा उसने HDFC बैंक के शेयर में भी 561 करोड़ रुपये निवेश किया। दूसरी ओर उन्होंने लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के 330 करोड़ रुपये, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन के करीब 307 करोड़ रुपये और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के करीब 205 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। वहीं आदित्य विजन और JSW इंफ्रा इसके पोर्टफोलियो में शामिल होने वाले नए शेयर रहे, जबकि हिंदुजा ग्लोबल की यह पूरी हिस्सेदारी बेचकर उससे निकल गया है।

2. SBI म्यूचुअल फंड


इस फंड हाउस ने सितंबर महीने के दौरान सबसे अधिक 1,296 करोड़ रुपये के HDFC Bank के शेयर खरीदे। इसके अलावा इसने ICICI बैंक में 877 करोड़ रुपये और इंफोसिस में 464 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। दूसरी ओर इसने जियो फाइनेंशियल के लिए 1,736 करोड़ रुपये, NHPC के 805 करोड़ रुपये और L&T के 529 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। इसने साई सिल्कस और VRL लॉजिस्टिक्स के शेयरों में नई पोजिशन ली है। वहीं कैमलिन फाइन से पूरी तरह बाहर निकल गया है।

यह भी पढ़ें- UBS की बड़ी चेतावनी, बैंकिंग शेयरों को बेचने का आ गया समय, SBI को पहली बार दी 'Sell' रेटिंग

3. कोटक म्यूचुअल फंड

इस फंड हाउस ने सितंबर महीने के दौरान NTPC के करीब 418 करोड़ रुपये, रिलायंस इंडस्ट्रीज के 330 करोड़ रुपये और इंडसइंड बैंक के 285 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। वहीं इसने अदाणी एंटरप्राइजेज के 255 करोड़ रुपये, इंफोसिस के 210 करोड़ रुपये और L&T के करीब 210 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। कंपनी ने RR काबेल और वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स के शेयरों में नई पोजिशन ली है। वहीं हैपिएस्ट माइंड्स टेक से यह पूरी तरह बाहर निकल गई है।

4. एक्सिस म्यूचुअल फंड

इस फंड हाउस ने सितंबर महीने के दौरान मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स दोनों में 73-73 करोड़ रुपये और जियो फाइनेंशियल के 108 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। दूसरी ओर कोटक महिंद्रा बैंक, HDFC बैंक और ICICI बैंक में इसकी हिस्सेदारी कम कर दी गई है। नए शेयरों में इसे RR काबेल और RR फाइनेंशियल होल्डिंग्स शामिल थे, जबकि टीटीके प्रेस्टीज से यह पूरी तरह से बाहर हो गई थी।

5. निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड

नुवामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फंड हाउस ने शेला फोम, PG इलेक्ट्रोप्लास्ट्स और ग्रासिम इंडस्ट्रीज में नई पोजिशन ली है। वहीं इसने हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी में सबसे बड़ी खरीदारी की। फंड के टॉप लॉर्ज-कैप शेयरों में HDFC बैंक, ICICI बैंक और L&T शामिल रहे। दूसरी ओर से इसने JSW स्टील, NHPC और BPCL के शेयरों से पूरी तरह एग्जिट कर लिया।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Oct 13, 2023 10:34 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।