Mutual Funds: शेयर बाजार में भारी अस्थिरता के बावजूद निवेशकों का इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में भरोसा बना हुआ है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक, मार्च में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में कुल 20,534.21 करोड़ रुपये निवेश किया गया, जो इसके पिछले महीने का मुकाबले करीब 31 फीसदी अधिक है। इसके साथ ही देश की म्यूचुअल फंड्स का कुल एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) बढ़कर 39,42,031 करोड़ रुपये पहुंच गया। वहीं अगर पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो म्यूचुअल फंड ने वित्त वर्ष 2023 में इक्विटी में 1.81 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया था। इससे पहले 2022 में यह आंकड़ा 1.2 लाख करोड़ रुपये था।