Credit Cards

Mutual Funds: मार्च में इन 5 इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीमों में आया सबसे अधिक पैसा, जानें डिटेल

Mutual Funds: शेयर बाजार में भारी अस्थिरता के बावजूद निवेशकों का इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में भरोसा बना हुआ है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक, मार्च में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में कुल 20,534.21 करोड़ रुपये निवेश किया गया, जो इसके पिछले महीने का मुकाबले करीब 31 फीसदी अधिक है

अपडेटेड Apr 14, 2023 पर 2:53 PM
Story continues below Advertisement
निवेशकों ने मार्च महीने में स्मॉलकैप फंड्स में 2,430.04 करोड़ रुपये निवेश किया

Mutual Funds: शेयर बाजार में भारी अस्थिरता के बावजूद निवेशकों का इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में भरोसा बना हुआ है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक, मार्च में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में कुल 20,534.21 करोड़ रुपये निवेश किया गया, जो इसके पिछले महीने का मुकाबले करीब 31 फीसदी अधिक है। इसके साथ ही देश की म्यूचुअल फंड्स का कुल एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) बढ़कर 39,42,031 करोड़ रुपये पहुंच गया। वहीं अगर पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो म्यूचुअल फंड ने वित्त वर्ष 2023 में इक्विटी में 1.81 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया था। इससे पहले 2022 में यह आंकड़ा 1.2 लाख करोड़ रुपये था।

Sectoral/Thematic Funds में सबसे अधिक निवेश

मार्च महीने के दौरान निवेशकों ने सबसे अधिक पैसा सेक्टोरल थीम वाले इक्विटी फंड में लगाया। AMFI के आंकड़ों के मुताबिक सेक्टोरल थीम वाले फंड्स में मार्च में कुल 3,928.97 करोड़ रुपये का निवेश आया।

ELSS स्कीमों में आया 2,685.58 करोड़ रुपये निवेश


वहीं डिविडेंड यील्ड वाले इक्विटी फंड (Dividend Yield Fund) 3,715.75 करोड़ रुपये के निवेश के साथ मार्च महीने में दूसरे स्थान रहे। निवेशकों ने वित्त वर्ष खत्म होने से पहले मार्च में ELSS स्कीमों में 2,685.58 करोड़ रुपये निवेश किए और यह सबसे अधिक निवेश पाने वाले स्कीमों में तीसरे स्थान पर रहा।

यह भी पढ़ें- नायका, जोमैटो और पेटीएम का वैल्यूएशन सही लेवल पर, जानिए क्या अब निवेश का मौका है!

मिडकैप फंड 5वें स्थान पर रहा

इसके अलावा निवेशकों ने मार्च महीने के दौरान स्मॉलकैप फंड (Small Cap Fund) में 2,430.04 करोड़ रुपये निवेश किया। वहीं 2,128.93 करोड़ रुपये के निवेश के साथ मिडकैप फंड (Midcap Fund) पांचवें स्थान पर रहा।

लिक्विड फंडों में सबसे ज्यादा निकासी

इनकम/डेट फोकस्ड कैटेगरी के लिक्विड फंडों में सबसे ज्यादा निकासी हुई है। मार्च में इस तरह के फंडों से 56924.13 करोड़ रुपये की निकासी हुई है। बता दें कि लिक्विड फंड उन निवेशकों के लिए बेहतर होते हैं जो एक दिन से लेकर 3 महीने तक की छोटी अवधि के लिए पैसे निवेश करते हैं।

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।