Mutual Funds: शेयर बाजार में भारी अस्थिरता के बावजूद निवेशकों का इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में भरोसा बना हुआ है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक, मार्च में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में कुल 20,534.21 करोड़ रुपये निवेश किया गया, जो इसके पिछले महीने का मुकाबले करीब 31 फीसदी अधिक है। इसके साथ ही देश की म्यूचुअल फंड्स का कुल एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) बढ़कर 39,42,031 करोड़ रुपये पहुंच गया। वहीं अगर पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो म्यूचुअल फंड ने वित्त वर्ष 2023 में इक्विटी में 1.81 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया था। इससे पहले 2022 में यह आंकड़ा 1.2 लाख करोड़ रुपये था।
Sectoral/Thematic Funds में सबसे अधिक निवेश
मार्च महीने के दौरान निवेशकों ने सबसे अधिक पैसा सेक्टोरल थीम वाले इक्विटी फंड में लगाया। AMFI के आंकड़ों के मुताबिक सेक्टोरल थीम वाले फंड्स में मार्च में कुल 3,928.97 करोड़ रुपये का निवेश आया।
वहीं डिविडेंड यील्ड वाले इक्विटी फंड (Dividend Yield Fund) 3,715.75 करोड़ रुपये के निवेश के साथ मार्च महीने में दूसरे स्थान रहे। निवेशकों ने वित्त वर्ष खत्म होने से पहले मार्च में ELSS स्कीमों में 2,685.58 करोड़ रुपये निवेश किए और यह सबसे अधिक निवेश पाने वाले स्कीमों में तीसरे स्थान पर रहा।
मिडकैप फंड 5वें स्थान पर रहा
इसके अलावा निवेशकों ने मार्च महीने के दौरान स्मॉलकैप फंड (Small Cap Fund) में 2,430.04 करोड़ रुपये निवेश किया। वहीं 2,128.93 करोड़ रुपये के निवेश के साथ मिडकैप फंड (Midcap Fund) पांचवें स्थान पर रहा।
लिक्विड फंडों में सबसे ज्यादा निकासी
इनकम/डेट फोकस्ड कैटेगरी के लिक्विड फंडों में सबसे ज्यादा निकासी हुई है। मार्च में इस तरह के फंडों से 56924.13 करोड़ रुपये की निकासी हुई है। बता दें कि लिक्विड फंड उन निवेशकों के लिए बेहतर होते हैं जो एक दिन से लेकर 3 महीने तक की छोटी अवधि के लिए पैसे निवेश करते हैं।