म्यूचुअल फंड (MF) हाउसों ने मई महीने के दौरान कई लॉर्जकैप शेयरों में जमकर खरीदारी की है। इन शेयरों में अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) भी शामिल है। इसके अलावा उन्होंने जिन कंपनियों में खरीदारी की है, उसमें नायका (Nykaa) की मूल कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स, इंडस टावर्स, टाटा इलेक्सी, HDFC लाइफ इंश्योरेंस और JSW स्टील में खरीदारी की है। जोमैटो, यूपीएल लिमिटेड, एचडीएफसी और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज में भी उन्होंने मई महीने में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। ICICI डायरेक्ट ने हाल ही जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।