Credit Cards

Mutual Funds ने मई में इन 10 लार्जकैप शेयरों में की जमकर खरीदारी, क्या आपके पास हैं?

म्यूचुअल फंड (MF) हाउसों ने मई महीने के दौरान कई लॉर्जकैप शेयरों में जमकर खरीदारी की है। इन शेयरों में अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) भी शामिल है। इसके अलावा उन्होंने नायका (Nykaa) की मूल कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स, इंडस टावर्स और जोमैटो में भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है

अपडेटेड Jun 13, 2023 पर 7:25 PM
Story continues below Advertisement
MFs हाउसों ने इंडस टावर्स में अपनी हिस्सेदारी 1.31 करोड़ शेयरों से बढ़ाकर 3.86 करोड़ शेयरों की कर ली है

म्यूचुअल फंड (MF) हाउसों ने मई महीने के दौरान कई लॉर्जकैप शेयरों में जमकर खरीदारी की है। इन शेयरों में अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) भी शामिल है। इसके अलावा उन्होंने जिन कंपनियों में खरीदारी की है, उसमें नायका (Nykaa) की मूल कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स, इंडस टावर्स, टाटा इलेक्सी, HDFC लाइफ इंश्योरेंस और JSW स्टील में खरीदारी की है। जोमैटो, यूपीएल लिमिटेड, एचडीएफसी और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज में भी उन्होंने मई महीने में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। ICICI डायरेक्ट ने हाल ही जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

म्यूचुअल फंड मैनजरों ने सबसे अधिक हिस्सेदारी इंडस टावर्स में बढ़ाई है। इंडस टावर्स के अब करीब 3.86 करोड़ शेयर म्यूचुअल फंड हाउसों के पास है, जबकि अप्रैल तक यह आंकड़ा 1.31 करोड़ था। मई महीने के अंत में इन शेयरों की वैल्यू 6,593 करोड़ रुपये थी, जो अप्रैल के अंत में 203 करोड़ रुपये था।

अदाणी टोटल गैस की बात करें, तो म्यूचुअल फंड मैनजरों के पास अब इस कंपनी के करीब 13 लाख शेयर है, जबकि एक महीने पहले यह आंकड़ा 10 लाख था। इन शेयरों की कुल वैल्यू मई महीने के अंत में 97 करोड़ रुपये थी, जो अप्रैल में 89 करोड़ रुपये था।


यह भी पढ़ें- MRF का भाव 1 लाख रुपये के पार, जानें भारत के 10 सबसे महंगे शेयरों के बारे में

इसी तरह टाटा एलेक्सी में म्यूचुअल फंड मैनजरों के पास अब इस कंपनी के करीब 14 लाख शेयर है, जबकि एक महीने पहले यह आंकड़ा 11 लाख था। इन शेयरों की कुल वैल्यू मई महीने के अंत में 1,051 करोड़ रुपये थी, जो अप्रैल में 755 करोड़ रुपये था।

HDFC लाइफ इंश्योरेंस में म्यूचुअल फंड मैनजरों के पास अब कंपनी के करीब 9.66 करोड़ शेयर है, जबकि एक महीने पहले यह आंकड़ा 7.79 करोड़ था। इन शेयरों की कुल वैल्यू मई महीने के अंत में 5,722 करोड़ रुपये थी, जो अप्रैल के अंत में 4,126 करोड़ रुपये था।

नायका में म्यूचुअल फंड मैनजरों के पास अब कंपनी के करीब 22.72 करोड़ शेयर है, जबकि एक महीने पहले यह आंकड़ा 20.37 करोड़ था। इन शेयरों की कुल वैल्यू मई महीने के अंत में 2,841 करोड़ रुपये थी, जो अप्रैल के अंत में 2,,498 करोड़ रुपये था।

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।