Get App

Mutual Funds के पसंदीदा सात सेक्टर्स, Q3 में 45% बढ़ गया पोर्टफोलियो का वजन

MFs Favourite Sector's Stocks: म्यूचुअल फंडों ने दिसंबर तिमाही में जिन शेयरों में पैसा लगाया है और उनका किस सेक्टर पर अधिक भरोसा है, इसके आंकड़े आ चुके हैं। यहां ऐसे टॉप के सात सेक्टर्स की डिटेल्स दी जा रही है जिसमें म्यूचुअल फंड स्कीमों ने अपना एक्सपोजर बढ़ाया और किन शेयरों को पोर्टफोलियो में जोड़ा, उनकी डिटेल्स दी जा रही है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 31, 2024 पर 9:52 AM
Mutual Funds के पसंदीदा सात सेक्टर्स, Q3 में 45% बढ़ गया पोर्टफोलियो का वजन
कैपिटल मार्केट्स ने तो MFs की एक्टिव स्कीमों के पोर्टफोलियो का वजन दिसंबर 2023 तिमाही में करीब 45 फीसदी बढ़ा दिया।

MFs Favourite Sector's Stocks: इस साल की मजबूत शुरुआत के बाद से घरेलू मार्केट में काफी उतार-चढ़ाव है। वहीं म्यूचुअल फंडों की बात करें तो उन्होंने दिसंबर तिमाही में जिन शेयरों में पैसा लगाया है और उनका किस सेक्टर पर अधिक भरोसा है, इसके आंकड़े आ चुके हैं। ACEMF पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2023 तिमाही में कई शेयरों को MF की एक्टिव स्कीमों के पोर्टफोलियो में जोड़ा गया। यहां ऐसे टॉप के सात सेक्टर्स की डिटेल्स दी जा रही है जिसमें म्यूचुअल फंड स्कीमों ने अपना एक्सपोजर बढ़ाया और किन शेयरों को पोर्टफोलियो में जोड़ा, उनकी डिटेल्स दी जा रही है। इसमें से कैपिटल मार्केट्स ने तो उनके पोर्टफोलियो का वजन दिसंबर 2023 तिमाही में करीब 45 फीसदी बढ़ा दिया।

Capital Markets

कैपिटल मार्केट्स की बात करें तो म्यूचुअल फंड की 48 स्कीमों का पैसा CAMS (कंप्यूटर ऐज मैनेजमेंट सर्विसेज) में, BSE में 56 स्कीमों, एंजेल वन में 34 स्कीमों और निप्पन लाइफ इंडिया एएमसी में 44 स्कीमों का पैसा लगा है। इसमें से 26 स्कीमों ने CAMS को, 20 स्कीमों ने BSE को, 15 स्कीमों ने एंजेल वन को और 12 स्कीमों ने निप्पन लाइफ इंडिया एएमसी को दिसंबर तिमाही में अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया। इनमें म्यूचुअल फंडों का निवेश दिसंबर तिमाही में 45 फीसदी उछलकर 32,131 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Non - Ferrous Metals

सब समाचार

+ और भी पढ़ें