MFs Favourite Sector's Stocks: इस साल की मजबूत शुरुआत के बाद से घरेलू मार्केट में काफी उतार-चढ़ाव है। वहीं म्यूचुअल फंडों की बात करें तो उन्होंने दिसंबर तिमाही में जिन शेयरों में पैसा लगाया है और उनका किस सेक्टर पर अधिक भरोसा है, इसके आंकड़े आ चुके हैं। ACEMF पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2023 तिमाही में कई शेयरों को MF की एक्टिव स्कीमों के पोर्टफोलियो में जोड़ा गया। यहां ऐसे टॉप के सात सेक्टर्स की डिटेल्स दी जा रही है जिसमें म्यूचुअल फंड स्कीमों ने अपना एक्सपोजर बढ़ाया और किन शेयरों को पोर्टफोलियो में जोड़ा, उनकी डिटेल्स दी जा रही है। इसमें से कैपिटल मार्केट्स ने तो उनके पोर्टफोलियो का वजन दिसंबर 2023 तिमाही में करीब 45 फीसदी बढ़ा दिया।