MFs Favourite Sector's Stocks: इस साल की मजबूत शुरुआत के बाद से घरेलू मार्केट में काफी उतार-चढ़ाव है। वहीं म्यूचुअल फंडों की बात करें तो उन्होंने दिसंबर तिमाही में जिन शेयरों में पैसा लगाया है और उनका किस सेक्टर पर अधिक भरोसा है, इसके आंकड़े आ चुके हैं। ACEMF पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2023 तिमाही में कई शेयरों को MF की एक्टिव स्कीमों के पोर्टफोलियो में जोड़ा गया। यहां ऐसे टॉप के सात सेक्टर्स की डिटेल्स दी जा रही है जिसमें म्यूचुअल फंड स्कीमों ने अपना एक्सपोजर बढ़ाया और किन शेयरों को पोर्टफोलियो में जोड़ा, उनकी डिटेल्स दी जा रही है। इसमें से कैपिटल मार्केट्स ने तो उनके पोर्टफोलियो का वजन दिसंबर 2023 तिमाही में करीब 45 फीसदी बढ़ा दिया।
कैपिटल मार्केट्स की बात करें तो म्यूचुअल फंड की 48 स्कीमों का पैसा CAMS (कंप्यूटर ऐज मैनेजमेंट सर्विसेज) में, BSE में 56 स्कीमों, एंजेल वन में 34 स्कीमों और निप्पन लाइफ इंडिया एएमसी में 44 स्कीमों का पैसा लगा है। इसमें से 26 स्कीमों ने CAMS को, 20 स्कीमों ने BSE को, 15 स्कीमों ने एंजेल वन को और 12 स्कीमों ने निप्पन लाइफ इंडिया एएमसी को दिसंबर तिमाही में अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया। इनमें म्यूचुअल फंडों का निवेश दिसंबर तिमाही में 45 फीसदी उछलकर 32,131 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
नॉन-फेरस मेटल्स में म्यूचुअल फंडों का निवेश दिसंबर तिमाही में 43 फीसदी उछलकर 16,545 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अब इस सेगमेंट के शेयरों की बात करें तो म्यूचुअल फंड्स की 184 स्कीमों का पैसा हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और 11 स्कीमों का हिंदुस्तान कॉपर में लगा है। इसमें से हिंडाल्को को 27 स्कीमों ने और हिंदुस्तान कॉपर को 2 स्कीमों ने दिसंबर तिमाही में अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है।
आईटी सर्विसेज में म्यूचुअल फंडों का निवेश दिसंबर 2023 तिमाही में 38 फीसदी बढ़कर 9,209 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके पसंदीदा स्टॉक्स की बात करें तो सिएंट में 57 स्कीमों का पैसा लगा है जिसमें से 10 स्कीमों ने तो इसे दिसंबर 2023 तिमाही में चुना है। वहीं ऑनवार्ड टेक को 8 स्कीमों ने दिसंबर तिमाही में अपने में शामिल किया। न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक 12 स्कीमों में है जिसमें से 6 स्कीम्स दिसंबर तिमाही में जुड़े हैं तो एफल (Affle) में 43 स्कीमों का पैसा लगा है जिसमें 5 स्कीमों ने तो इसे दिसंबर तिमाही में अपने से जोड़ा है।
रियल्टी शेयर इस समय काफी धूम मचा रहे हैं। म्यूचुअल फंडों की 120 स्कीमों का पैसा द फीनिक्स मिल्स, 105 स्कीमों का डीएलएफ, 77 स्कीमों का ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, 68 स्कीमों का ओबेरॉय रियल्टी और 39 स्कीमों का प्रेस्टिज एस्टेट प्रोजेक्ट्स में लगा है। दिसंबर तिमाही में ब्रिगेड एंटप्राइजेज 15, डीएलएफ 14, ओबेरॉय रियल्टी 13, द फीनिक्स मिल्स 13 और प्रेस्टिज एस्टेट प्रोजेक्ट्स 9 स्कीमों में शामिल हुआ है। रियल एस्टेट सेक्टर में उनका निवेश दिसंबर 2023 तिमाही में 35 फीसदी बढ़कर 34,260 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
पावर सेक्टर भी काफी धूम मचा रहे हैं। म्यूचुअल फंडों का इसमें निवेश दिसंबर तिमाही में 30 फीसदी उछलकर 75,796 करोड़ रुपये पर पहुंच गए। म्यूचुअल फंड की 277 स्कीमों का पैसा NTPC में, 68 स्कीमों का टाटा पावर, 20 स्कीमों का JSW एनर्जी और 38 स्कीमों का CESC में पैसा लगा है। इसमें दिसंबर तिमाही में 36 स्कीमों ने NTPC को, टाटा पावर को 17, JSW एनर्जी को 13 और CESC को 8 स्कीमों ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है।
गैस सेगमेंट में म्यूचुअल फंडों का निवेश दिसंबर 2023 तिमाही में 29 फीसदी उछलकर 19,586 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। म्यूचुअल फंडों की 104 स्कीमों का पैसा गेल (इंडिया), 29 स्कीमों का पेट्रोनेट एलएनजी, 17 स्कीमों का महानगर गैस और 11 स्कीमों का एजिस लॉजिस्टिक्स में लगा है। इसमें 25 स्कीमों ने तो गेल को, 11 स्कीमों ने पेट्रोनेट गैस को, 4 स्कीमों ने महानगर गैस को और 2 स्कीमों ने एगिस लॉजिस्टिक्स को दिसंबर तिमाही में अपने पोर्टफोलियो से जोड़ा है।
सबसे पहले बात करें एयरोस्पेस एंड डिफेंस की तो म्यूचुअल फंड्स का निवेश 35,369 करोड़ रुपये का है। तीन महीने में इस सेक्टर्स में उनका निवेश 27 फीसदी बढ़ा है। अब पसंदीदा स्टॉक्स की बात करें तो भारत डायनेमिक्स में 60 स्कीमों, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में 216 स्कीमों और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स में 105 स्कीमों का पैसा लगा है। इसमें भारत इलेक्ट्रॉनिक्स तो 25 स्कीमों, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 24 स्कीमों और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स 8 स्कीमों में तो दिसंबर 2023 में ही शामिल हुए हैं।