MFs Shopping: घरेलू स्टॉक मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव है लेकिन इक्विटी म्यूचुअल फंडों में तगड़ा पैसा आ रहा है। पिछले दो साल में यह पॉजिटिव बना हुआ है। पिछले महीने सितंबर की बात करें तो इक्विटी फंडों में 14091 करोड़ रुपये के शेयरों की नेट खरीदारी हुई। कैश रखने की बजाय फंड मैनेजर्स ने मार्केट में पैसे लगाने का नया मौका देखा और पैसे लगा दिए। ACEMF पर मौजूद आंकड़ों के हिसाब से यहां ऐसे कुछ शेयरों की सूची दी जा रही है जिन्हें म्यूचुअल फंडों ने पिछले महीने खरीदा है। इसमें कुछ ऐसे शेयर भी हैं, जो अभी हाल ही में लिस्ट हुए हैं।
इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स बनाने वाली आरआर कबेल की पिछले महीने 20 सितंबर को मार्केट में एंट्री हुई थी। यह एचडीएफसी नॉन-साइक्लिकल कंज्यूमर, टाटा हाउसिंग अपॉर्च्यूनिटीज और एक्सिस वैल्यू समेत 46 म्यूचुअल फंड स्कीम्स में शामिल हुआ।
इस कपड़ा कंपनी के शेयरों की घरेलू मार्केट में 27 सितंबर को एंच्री हुई थी। एचएसबीसी कंजंप्शन, एसबीआई मल्टीकैप और पीजीआईएम इंडिया स्मॉल कैप समेत 25 स्कीमों का पैसा इस शेयर में लगा।
देशी-विदेशी यात्राओं के लिए व्यवस्था करने वाली कंपनी यात्रा ऑनलाइन के शेयर 28 सितंबर को लिस्ट हुए थे। यह टाटा मल्टीकैप, आईसीआईसीआई प्रू इनोवेशन और मिरे एसेट फ्लेक्सी कैप समेत 24 म्यूचुअल फंड स्कीमों के पोर्टफोलियो में शामिल हुआ।
बजाज इलेक्ट्रिकल्स से अलग होकर कुछ महीने पहले बजेल प्रोजेक्ट्स भी मार्केट में लिस्ट हुई थी। इसमें महिंद्रा मनुलाइफ स्मॉल कैप, एलआईसी म्यूचुअल फंड स्मॉल कैप और एचडीएफसी स्मॉल कैप समेत 20 स्कीमों का पैसा लगा।
होटल कंपनी साम्ही होटल्स एसबीआई इंफ्रा, टाटा स्मॉल कैप और एसबीआई मल्टीकैप समेत 14 म्यूचुअल फंड स्कीमों के पोर्टफोलियो में शुमार हुआ। इसके शेयर पिछले महीने 22 सितंबर को लिस्ट हुए थे।
रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी सिग्नेचरग्लोबल के शेयर पिछले महीने 27 सितंबर को लिस्ट हुए थे। इसमें क्वांट डायनमिक एसेट एलोकेशन, कोटक इंडिया इक्विटी कोंट्रा और बंधन कोर इक्विटी समेत 7 म्यूचुअल फंड स्कीमों का पैसा लगा हुआ है।
Zaggle Prepaid Ocean Services
दिग्गज फिनटेक कंपनी जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज एलआईसी म्यूचुअल फंड लॉर्ज एंज मिडकैप, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज और कोटक इक्विटी अपॉर्च्यूनिटीज समेत 5 स्कीमों के पोर्टफोलियो में यह शेयर शामिल हुआ। यह शेयर पिछले महीने 22 सितंबर को घरेलू मार्केट में लिस्ट हुआ था।
Shipping Corporation Of India
देश की सबसे बड़ी शिपिंग कंपनी शिपिंग कॉरपोरेशन में पिछले महीने क्वांट स्मॉल कैप समेत 2 म्यूचुअल फंड स्कीम का पैसा लगा।
कैमरा, मोबाइल फोन और घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बेचने वाली आदित्य विजन में पिछले महीने एचडीएफसी स्मॉल कैप ने पैसे लगाए।
राणे ग्रुप की स्टेयरिंग और सस्पेंशन सिस्टम बनाने वाली राणे (मद्रास) में पिछले महीने क्वांट बिजनेस साइकिल ने पैसे लगाए।