Mutual Fund : निवेशक म्यूचअल फंड में निवेश को लेकर सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) को तरजीह दे रहे हैं। अगस्त महीने में SIP के माध्यम से रिकॉर्ड 15813 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। म्यूचुअल फंड कंपनियों के संगठन एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार अगस्त में इनकम या डेट ओरिएंटेड स्कीम से शुद्ध रूप से 25,872 करोड़ रुपये निकाले गये।