Get App

म्यूचुअल फंडों ने मई में बैंकिंग शेयर बेचे और आईटी शेयरों की खरीदारी की, यहां देखें खरीद और बिक्री की पूरी लिस्ट

मई में म्यूचुअल फंडों ने 11,000 करोड़ रुपये के बैंकों के शेयर बेचे। ज्यादा बिकवाली कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, ICICI Bank, SBI और बजाज फाइनेंस में देखने को मिली। बीते महीने म्यूचुअल फंडों ने 4,500 करोड़ रुपये के आईटी कंपनियों के शेयर खरीदे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 16, 2023 पर 4:35 PM
म्यूचुअल फंडों ने मई में बैंकिंग शेयर बेचे और आईटी शेयरों की खरीदारी की, यहां देखें खरीद और बिक्री की पूरी लिस्ट
पिछले कुछ समय से बैंकिंग शेयरों में अच्छी तेजी दिख रही है। पिछले साल से निफ्टी में 35 फीसदी से ज्यादा तेजी आई है।

इनवेस्टर सेंटिमेंट में मई में बदलाव देखने को मिला। निवेशकों ने बैंकिंग शेयरों से दूरी बनाई, जबकि आईटी कंपनियों के शेयरों में निवेश किया। इससे पहले ग्लोबल मार्केट में अनिश्चितता को देखते हुए आईटी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली थी। प्राइम डेटाबेस के आंकड़ों के मुताबिक, मई में म्यूचुअल फंडों ने 11,000 करोड़ रुपये के बैंकों के शेयर बेचे। ज्यादा बिकवाली कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, ICICI Bank, SBI और बजाज फाइनेंस में देखने को मिली। बीते महीने म्यूचुअल फंडों ने 4,500 करोड़ रुपये के आईटी कंपनियों के शेयर खरीदे।

इन बैंकिंग शेयरों में ज्यादा बिकवाली

इनवेस्टर्स ने Infosys, Coforge, Tata Consultancy Services Ltd, LTIMindtree, Tech Mahindra Ltd, HCL Technologies और L&T Technology Service के शेयरों में ज्यादा खरीदारी की। बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा 5,100 करोड़ रुपये की बिकवाली कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में हुई। 3000 करोड़ रुपये मूल्य के एचडीएफसी बैंक के शेयरों को बिकवाली हुई। एक्सिस बैंक के 970 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए। ICICI Bank और एसबीआई के 670-670 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए। म्यूचुअल फंडों ने बजाज फाइनेंस के 440 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। बजाज फाइनेंस इंडिया की सबसे बड़ी एनबीएफसी कंपनी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें