इनवेस्टर सेंटिमेंट में मई में बदलाव देखने को मिला। निवेशकों ने बैंकिंग शेयरों से दूरी बनाई, जबकि आईटी कंपनियों के शेयरों में निवेश किया। इससे पहले ग्लोबल मार्केट में अनिश्चितता को देखते हुए आईटी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली थी। प्राइम डेटाबेस के आंकड़ों के मुताबिक, मई में म्यूचुअल फंडों ने 11,000 करोड़ रुपये के बैंकों के शेयर बेचे। ज्यादा बिकवाली कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, ICICI Bank, SBI और बजाज फाइनेंस में देखने को मिली। बीते महीने म्यूचुअल फंडों ने 4,500 करोड़ रुपये के आईटी कंपनियों के शेयर खरीदे।