म्यूचुअल फंड (MF) के निवेशकों को लंबे वीकेंड से राहत दी गई है, जो 29 सितंबर से शुरू हो रहा है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (AMFI) 29 सितंबर को कामकाजी दिन (वर्किंग डे) घोषित करने की तैयारी में है। इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक, इस बारे में फैसला 28 दिसंबर को लिया गया। हालांकि, इस बारे में अब तक आधिकारिक तौर पर नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया है।