बैंकों में छुट्टी के बावजूद 29 सितंबर को भी होगा म्यूचुअल फंडों का रिडेम्प्शन

म्यूचुअल फंड के निवेशकों को लंबे वीकेंड से राहत दी गई है, जो 29 सितंबर से शुरू हो रहा है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया 29 सितंबर को कामकाजी दिन (वर्किंग डे) घोषित करने की तैयारी में है। इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक, इस बारे में फैसला 28 दिसंबर को लिया गया। हालांकि, इस बारे में अब तक आधिकारिक तौर पर नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया है

अपडेटेड Sep 28, 2023 पर 5:23 PM
Story continues below Advertisement
जिन निवेशकों ने 27 सितंबर को रिडेम्पशन का अनुरोध किया था, उन्हें बैंक में छुट्टी होने के बावजूद 29 सितंबर को पैसा मिल जाएगा।

म्यूचुअल फंड (MF) के निवेशकों को लंबे वीकेंड से राहत दी गई है, जो 29 सितंबर से शुरू हो रहा है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (AMFI) 29 सितंबर को कामकाजी दिन (वर्किंग डे) घोषित करने की तैयारी में है। इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक, इस बारे में फैसला 28 दिसंबर को लिया गया। हालांकि, इस बारे में अब तक आधिकारिक तौर पर नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया है।

एसोसिएशन के इस फैसले का मतलब यह है कि जिन निवेशकों ने 27 सितंबर को रिडेम्प्शन का अनुरोध किया था, उन्हें बैंक में छुट्टी होने के बावजूद 29 सितंबर को पैसा मिल जाएगा। ईद की वजह से 29 सितंबर को बैंकों में छुट्टी है। इससे पहले लंबे वीकेंड की वजह से निवेशक घबराहट में थे। इक्विटी और फिक्स्ड इनकम मार्केट 28 सितंबर (गुरुवार) से 2 अक्टूबर (सोमवार) तक बंद हैं।

पहले, 28 सितंबर को ईद-ए-मिलाद की छुट्टी थी। हालांकि, गणेश विसर्जन की वजह से महाराष्ट्र सरकार ने इस सार्वजनिक छुट्टी की तारीख को बढ़ाकर 29 सितंबर कर दिया। दूसरे शब्दों में कहें, तो 29 सितंबर अब बैंक होलीडे है। आम तौर पर बैंक होलीडे गैर-कामकाजी दिन होता है। लॉन्ग वीकेंड के कारण वे इनवेस्टर परेशानी में थे, जो रिडेम्प्शन  जल्द होने की आस लगाए बैठे थे।


रिडेम्पशन के लिए 27 सितंबर को किए गए अनुरोध पर कायदे से 29 सितंबर को कार्रवाई होनी चाहिए थी। हालांक, 29 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक छुट्टी होने की वजह से निवेशकों को उनका पैसा 3 अक्टूबर को मिल पाता। ऐसे में AMFI ने फैसला किया है कि 29 सितंबर म्यूचुअल फंडों के लिए कामकाजी दिन होगा। इसका मतलब यह है कि म्यूचुअल फंड 29 सितंबर को भी बाजार में पैसा लगा सकेंगे और रिडेम्प्शन कर सकेंगे। इस बीच, पहले 28 सितंबर को ही छुट्टी घोषित करने के प्लान की वजह से फिक्स्ड इनकम मार्केट और सेटलमेंट सिस्टम 28 सितंबर को बंद रहे।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 28, 2023 5:17 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।