Get App

Mutual Fund : शेयर बाजार में कब-कितना करना है निवेश, इनवेस्टर्स खुद करेंगे तय, Samco MF की सौगात

सैमको ने अपने फंड ऑफर (NFO) सैमको ओवरनाइट फंड का ऐलान करते हुए एक नए ट्विस्ट के साथ एक सिस्टमैटिक ट्रांसफर प्लान- Samco Timer STP भी पेश कर दिया। यह एनएफओ 4 अक्टूबर से खुलेगा

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Sep 30, 2022 पर 4:40 PM
Mutual Fund : शेयर बाजार में कब-कितना करना है निवेश, इनवेस्टर्स खुद करेंगे तय, Samco MF की सौगात
फंड हाउस की अपनी वेबसाइट पर रोजाना EMOSI को पब्लिश करने की योजना है। जब मार्केट्स आकर्षक होते हैं तो इंडेक्स भी हाई होता है

Samco MF : सैमको ने अपने फंड ऑफर (NFO) सैमको ओवरनाइट फंड का ऐलान करते हुए एक नए ट्विस्ट के साथ एक सिस्टमैटिक ट्रांसफर प्लान- Samco Timer STP भी पेश कर दिया। यह एनएफओ 4 अक्टूबर से खुलेगा।

Timer STP को सैमको ओवरनाइट फंड से एक डायवर्सिफाइड इक्विटी फंड सैमको फ्लेक्सी कैप फंड को व्यवस्थित रूप से फंड के ट्रांसफर के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ओवरनाइट फंड से इक्विटी फंड को ट्रांसफर होने वाली धनराशि का अमाउंट फंड हाउस द्वारा विकसित इन-हाउस टूल EMOSI (equity margin of safety index) द्वारा तय किय जाएगा।

MC30 Mutual Fund Pick | यह मिडकैप फंड लंबी अवधि में करा सकता है तगड़ी कमाई, फंड मैनेजर ने ऐसे बदली स्ट्रैटजी

क्या है EMOSI इंडेक्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें