Samco MF : सैमको ने अपने फंड ऑफर (NFO) सैमको ओवरनाइट फंड का ऐलान करते हुए एक नए ट्विस्ट के साथ एक सिस्टमैटिक ट्रांसफर प्लान- Samco Timer STP भी पेश कर दिया। यह एनएफओ 4 अक्टूबर से खुलेगा।
Samco MF : सैमको ने अपने फंड ऑफर (NFO) सैमको ओवरनाइट फंड का ऐलान करते हुए एक नए ट्विस्ट के साथ एक सिस्टमैटिक ट्रांसफर प्लान- Samco Timer STP भी पेश कर दिया। यह एनएफओ 4 अक्टूबर से खुलेगा।
Timer STP को सैमको ओवरनाइट फंड से एक डायवर्सिफाइड इक्विटी फंड सैमको फ्लेक्सी कैप फंड को व्यवस्थित रूप से फंड के ट्रांसफर के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ओवरनाइट फंड से इक्विटी फंड को ट्रांसफर होने वाली धनराशि का अमाउंट फंड हाउस द्वारा विकसित इन-हाउस टूल EMOSI (equity margin of safety index) द्वारा तय किय जाएगा।
क्या है EMOSI इंडेक्स
इंडेक्स की रेंज 1 से 200 तक है और इसकी गणना विभिन्न मैक्रो इकोनॉमिक और टेक्निकल पैरामीटर्स को ध्यान में रखते हुए की जाती है। फंड हाउस की अपनी वेबसाइट पर रोजाना EMOSI को पब्लिश करने की योजना है। जब मार्केट्स आकर्षक होते हैं तो इंडेक्स भी हाई होता है।
जब इंडेक्स बाजार के आकर्षक होने का संकेत देता है तो timer STP इक्विटीज में ज्यादा अलोकेट करेगा और बाजार महंगा होगा तो यह तुलनात्मक रूप से कम पैसा इक्विटीज में ट्रांसफर करेगा।
Timer STP की इंस्टालमेंट 0.01 गुनी से 6 गुनी तक होगी। वहीं बेस इंस्टालमेंट के अमाउंट पर timer STP पर दस्तखत करते समय इनवेस्टर्स को सहमति देनी होती है।
कैसे अलग है सैमको की STP?
सैमको एसेट मैनेजमेंट के सीआईओ उमेशकुमार मेहता ने कहा, “Timer STP के साथ हम औसत इनवेस्टर को मार्केट के साइकिल्स को कुशलतापूर्वक पार करने और मुश्किल समय में बाजार में प्रवेश करने से बचने में सक्षम बना रहे हैं।”
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।