दिसंबर 2023 में भारत की म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 50 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया। AUM में बढ़ोतरी की मुख्य वजह शेयर बाजार में तेजी और फंडों के निवेश में बढ़ोतरी है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर में ओपन-एंडेड स्कीम्स के तहत कुल एसेट्स अंडर मैनेजमेंट 50.80 लाख करोड़ रुपये था, जबकि नवंबर 2023 में यह आंकड़ा 48.78 लाख करोड़ रुपये था।
शेयर बाजार में पिछले साल रही जबरदस्त तेजी का असर म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की एसेट्स पर दिख रहा है। दिसंबर 2023 में सेंसेक्स (Sensex) में 7.53 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही, जबकि निफ्टी (Nifty) सूचकांक 7.93 पर्सेंट ऊपर पहुंच गया। इस बीच, दिसंबर में सिस्टमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) में निवेश बढ़कर 17,160 रुपये हो गया, जबकि पिछले महीने यह आंकड़ा 17,073 करोड़ रुपये था।
दिसंबर में ओपन एंडेड इक्विटी म्यूचुअल फंड में नेट इनफ्लो 9 पर्सेंट बढ़कर 16,997 करोड़ रुपये रहा, जबकि नवंबर में यह आंकड़ा 15,536 करोड़ रुपये था। संबंधित महीने में स्मॉलकैप फंड्स का नेट निवेश 3,858 करोड़ रुपये था, जबकि मिडकैप फंड में इसमें 48 पर्सेंट की गिरावट रही। इस दौरान लार्जकैप फंडों में नेट आउटफ्लो 281 करोड़ रुपये रहा।
नवंबर में स्मॉलकैप फंड्स का नेट इनफ्लो 3,699 करोड़ रुपये रहा, जबकि इस दौरान मिडकैप इनवेस्टमेंट में नेट निवेश 2,666 करोड़ रुपये रहा। संबंधित अवधि में लार्जकैप फंडों में नेट निवेश 307 करोड़ रुपये रहा। नवंबर में इक्विटी आधारित म्यूचुअल फंडों के फ्लो में 22 पर्सेंट की गिरावट हुई। फिक्स्ड इनकम की बात करें, दिसंबर में डेट फंड्स में नेट निवेश 1,505 करोड़ रुपये रहा।