Multibagger stocks: हाल की मुश्किलों के बावजूद पिछले कुछ सालों के दौरान घरेलू इक्विटी बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली है। देश के इक्विटी बाजार में कोविड-19 के मामलों में बढ़त के बीच तेज गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन अधिकांश शेयरों में उनके मार्च 2022 के निचले स्तरों से भारी उछाल देखने को मिला है। घरेलू म्यूचुअल फंडों ने बाजार की गिरावट का इस्तेमाल क्वालिटी शेयरों में निवेश के लिए किया है। म्यूचुअल फंडों की होल्डिंग वाले तमाम शेयरों में हमें मल्टी बैगर रिटर्न देखने को मिला है। यहां हम म्यूचुअल फंडों की होल्डिंग में शामिल ऐसे मिडकैप मल्टीबैगर स्टॉकों की सूचि दे रहे हैं जो पिछले दो सालों के दौरान कई गुना रिटर्न देनें के बावजूद अभी भी म्यूचुअल फंड स्कीमों में शामिल हैं। फंड मैनेजरों का मानना है कि अभी इन शेयरों में और तेजी आ सकती है। यहां दिए गए तथ्य 30 अप्रैल 2022 तक के ACEMF के आंकड़ों पर आधारित हैं।