Get App

Multibagger stocks: 949% रिटर्न देने के बाद भी इन मल्टीबैगर मिडकैप स्टॉक्स में MF को अभी भी है तेजी की उम्मीद, क्या आपने भी कर रखा है निवेश?

टाटा एलेक्सी: Tata Ethical Fund और Axis Small Cap Fund जैसे स्कीमों में शामिल है। स्टॉक ब्रोकिंग फर्म जियोजित फाइनेंशियल ने इस स्टॉक को होल्ड करने की सलाह दी है जबकि एचडीएफसी सिक्योरिटी की इसमें बिकवाली की सलाह है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 30, 2022 पर 2:04 PM
Multibagger stocks: 949% रिटर्न देने के बाद भी इन मल्टीबैगर मिडकैप स्टॉक्स में MF को अभी भी है तेजी की उम्मीद, क्या आपने भी कर रखा है निवेश?
Laurus Labs मे म्यूचुअल फंडों ने 30 अप्रैल 2022 तक 837 करोड़ रुपये का निवेश कर रखा है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने इस स्टॉक पर Buy कॉल दिया है जबकि BOBCAPS ने इसमें होल्ड करने की सलाह दी है

Multibagger stocks: हाल की मुश्किलों के बावजूद पिछले कुछ सालों के दौरान घरेलू इक्विटी बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली है। देश के इक्विटी बाजार में कोविड-19 के मामलों में बढ़त के बीच तेज गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन अधिकांश शेयरों में उनके मार्च 2022 के निचले स्तरों से भारी उछाल देखने को मिला है। घरेलू म्यूचुअल फंडों ने बाजार की गिरावट का इस्तेमाल क्वालिटी शेयरों में निवेश के लिए किया है। म्यूचुअल फंडों की होल्डिंग वाले तमाम शेयरों में हमें मल्टी बैगर रिटर्न देखने को मिला है। यहां हम म्यूचुअल फंडों की होल्डिंग में शामिल ऐसे मिडकैप मल्टीबैगर स्टॉकों की सूचि दे रहे हैं जो पिछले दो सालों के दौरान कई गुना रिटर्न देनें के बावजूद अभी भी म्यूचुअल फंड स्कीमों में शामिल हैं। फंड मैनेजरों का मानना है कि अभी इन शेयरों में और तेजी आ सकती है। यहां दिए गए तथ्य 30 अप्रैल 2022 तक के ACEMF के आंकड़ों पर आधारित हैं।

आइए इन शेयरों पर डालते हैं एक नजर

Tata Elxsi: म्यूचुअल फंडों ने 30 अप्रैल 2022 तक इस स्टॉक में 1235 करोड़ रुपये का निवेश कर रखा है। यह स्टॉक Tata Ethical Fund और Axis Small Cap Fund जैसे स्कीमों में शामिल है। स्टॉक ब्रोकिंग फर्म जियोजित फाइनेंशियल ने इस स्टॉक को होल्ड करने की सलाह दी है जबकि एचडीएफसी सिक्योरिटी की इसमें बिकवाली की सलाह है।

Gujarat Fluorochemicals-म्यूचुअल फंडों ने 30 अप्रैल 2022 तक इस स्टॉक में 1,306 करोड़ रुपये का निवेश कर रखा है। यह स्टॉक Aditya Birla SL Midcap, HDFC Small Cap और HDFC Mid-Cap Opportunities जैसे स्कीमों की लॉन्ग टर्म होल्डिंग में शामिल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें