Multibagger stocks: हाल की मुश्किलों के बावजूद पिछले कुछ सालों के दौरान घरेलू इक्विटी बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली है। देश के इक्विटी बाजार में कोविड-19 के मामलों में बढ़त के बीच तेज गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन अधिकांश शेयरों में उनके मार्च 2022 के निचले स्तरों से भारी उछाल देखने को मिला है। घरेलू म्यूचुअल फंडों ने बाजार की गिरावट का इस्तेमाल क्वालिटी शेयरों में निवेश के लिए किया है। म्यूचुअल फंडों की होल्डिंग वाले तमाम शेयरों में हमें मल्टी बैगर रिटर्न देखने को मिला है। यहां हम म्यूचुअल फंडों की होल्डिंग में शामिल ऐसे मिडकैप मल्टीबैगर स्टॉकों की सूचि दे रहे हैं जो पिछले दो सालों के दौरान कई गुना रिटर्न देनें के बावजूद अभी भी म्यूचुअल फंड स्कीमों में शामिल हैं। फंड मैनेजरों का मानना है कि अभी इन शेयरों में और तेजी आ सकती है। यहां दिए गए तथ्य 30 अप्रैल 2022 तक के ACEMF के आंकड़ों पर आधारित हैं।
आइए इन शेयरों पर डालते हैं एक नजर
Tata Elxsi: म्यूचुअल फंडों ने 30 अप्रैल 2022 तक इस स्टॉक में 1235 करोड़ रुपये का निवेश कर रखा है। यह स्टॉक Tata Ethical Fund और Axis Small Cap Fund जैसे स्कीमों में शामिल है। स्टॉक ब्रोकिंग फर्म जियोजित फाइनेंशियल ने इस स्टॉक को होल्ड करने की सलाह दी है जबकि एचडीएफसी सिक्योरिटी की इसमें बिकवाली की सलाह है।
Gujarat Fluorochemicals-म्यूचुअल फंडों ने 30 अप्रैल 2022 तक इस स्टॉक में 1,306 करोड़ रुपये का निवेश कर रखा है। यह स्टॉक Aditya Birla SL Midcap, HDFC Small Cap और HDFC Mid-Cap Opportunities जैसे स्कीमों की लॉन्ग टर्म होल्डिंग में शामिल है।
Persistent System-म्यूचुअल फंडों ने 30 अप्रैल 2022 तक इस स्टॉक में 6933 करोड़ रुपये का निवेश कर रखा है। यह स्टॉक Kotak Pioneer,Tata Digital India, Kotak Small Cap और HDFC Mid-Cap Opportunities Fund जैसी स्कीमों की लॉन्ग टर्म होल्डिंग में शामिल है। चोला डायरेक्टर, एक्सिस डायरेक्ट और प्रभुदास लीलाधर जैसे ब्रोकरेज की इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह है।
APL Apollo Tubes-म्यूचुअल फंडों ने 30 अप्रैल 2022 तक इस स्टॉक में 1876 करोड़ रुपये का निवेश कर रखा है। इस स्टॉक पर आईडीबीआई कैपिटल, एक्सिस डायरेक्ट और मोतीलाल ओसवाल जैसे ब्रोकरेज हाउस ने Buy कॉल दिया है।
Linde India- म्यूचुअल फंडों ने 30 अप्रैल 2022 तक इस स्टॉक में 2,296 करोड़ रुपये का निवेश कर रखा है। यह स्टॉक Nippon India Tax Saver (ELSS), Kotak Equity Opp और Kotak Tax Saver Fund जैसे फंडों की लॉन्ग टर्म होल्डिंग में शामिल है।
Laurus Labs- म्यूचुअल फंडों ने 30 अप्रैल 2022 तक इस स्टॉक में 837 करोड़ रुपये का निवेश कर रखा है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने इस स्टॉक पर Buy कॉल दिया है जबकि BOBCAPS ने इसमें होल्ड करने की सलाह दी है।
Tube Investment of India- म्यूचुअल फंडों ने 30 अप्रैल 2022 तक इस स्टॉक में 4197 करोड़ रुपये का निवेश कर रखा है। यह स्टॉक BOI AXA Mfg & Infra, Tata Small Cap, UTI Mid Cap, IDBI Small Cap और DSP Small Cap Fund जैसी स्कीमों की लॉन्ग टर्म होल्डिंग में शामिल है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।