मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (MOAMC) ने माइक्रोकैप 250 इंडेक्स फंड लॉन्च किया है। इस NFO में 29 जून तक इनवेस्ट किया जा सकता है। यह ओपन-एंडेड फंड निफ्टी माइक्रोकैप 250 इंडेक्स के टोटल रिटर्न को ट्रैक करेगा। यह फंड इनवेस्टर्स को माइक्रोकैप स्टॉक्स की संभावित ग्रोथ का फायदा उठाने का मौका देगा। निफ्टी 250 इंडेक्स काफी डायवर्सिफायड है। इसके जरिए इनवेस्टर्स को इंडस्ट्रियल्स, कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी, कमोडिटीज और हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनियों में निवेश का मौका मिलेगा।