Get App

मोतीलाल ओसवाल एमफ ने लॉन्च किया Microcap 250 Index Fund, क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?

इस NFO में 29 जून तक इनवेस्ट किया जा सकता है। यह ओपन-एंडेड फंड निफ्टी माइक्रोकैप 250 इंडेक्स के टोटल रिटर्न को ट्रैक करेगा। यह फंड इनवेस्टर्स को माइक्रोकैप स्टॉक्स की संभावित ग्रोथ का फायदा उठाने का मौका देगा। निफ्टी 250 इंडेक्स काफी डायवर्सिफायड है। इसके जरिए इनवेस्टर्स को इंडस्ट्रियल्स, कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी, कमोडिटीज और हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनियों में निवेश का मौका मिलेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 16, 2023 पर 3:12 PM
मोतीलाल ओसवाल एमफ ने लॉन्च किया Microcap 250 Index Fund, क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?
निफ्टी माइक्रोकैप 250 इंडेक्स ने पिछले 3 साल में सालाना 58 फीसदी रिटर्न दिया है। माइक्रोकैप्स में शानदार रिटर्न देने की क्षमता होती है। लेकिन, इन शेयरों में उतार-चढ़ाव भी ज्यादा होता है।

मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (MOAMC) ने माइक्रोकैप 250 इंडेक्स फंड लॉन्च किया है। इस NFO में 29 जून तक इनवेस्ट किया जा सकता है। यह ओपन-एंडेड फंड निफ्टी माइक्रोकैप 250 इंडेक्स के टोटल रिटर्न को ट्रैक करेगा। यह फंड इनवेस्टर्स को माइक्रोकैप स्टॉक्स की संभावित ग्रोथ का फायदा उठाने का मौका देगा। निफ्टी 250 इंडेक्स काफी डायवर्सिफायड है। इसके जरिए इनवेस्टर्स को इंडस्ट्रियल्स, कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी, कमोडिटीज और हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनियों में निवेश का मौका मिलेगा।

स्कीम का ऑब्जेक्टिव क्या है?

निफ्टी माइक्रोकैप 250 इंडेक्स ने पिछले 3 साल में सालाना 58 फीसदी रिटर्न दिया है। माइक्रोकैप्स में शानदार रिटर्न देने की क्षमता होती है। लेकिन, इन शेयरों में उतार-चढ़ाव भी ज्यादा होता है। बाजार के प्रमुख सूचकांकों के मुकाबले इनका प्रदर्शन लंबे समय तक कमजोर बना रह सकता है। इस स्कीम का मकसद इनवेस्टर्स को निफ्टी माइक्रोकैप 250 इंडेक्स जैसा रिटर्न देना है। हालांकि, स्कीम के इनवेस्टमेंट ऑब्जेक्टिव के पूरा होने की कोई गारंटी नहीं है। रेगुलेर प्लान में इस फंड का इंडिकेटिव बेस टोटल एक्सपेंस रेशियो 1 फीसदी और डायरेक्ट प्लाम में 0.40 फीसदी होगा।

मिनिमम अप्लिकेशन अमाउंट कितना?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें