मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की ऑल्टरनेटिव इनवेस्टमेंट इकाई मोतीलाल ओसवाल ऑल्टरनेट्स (MO Alts) ने अपने छठे रियल एस्टेट फंड, इंडिया रियल्टी एक्सिलेंस फंड (VI) के जरिये 1,250 करोड़ रुपये जुटाए हैं। MO Alts में रियल एस्टेट के को-हेड सौरभ राठी ने बताया, 'हम पहले ही बेंगलुरु में ग्रेड A डिवेलपर्स के साथ तीन टर्मशीट पर हस्ताक्षर कर चुके हैं।'