मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की ऑल्टरनेटिव इनवेस्टमेंट इकाई मोतीलाल ओसवाल ऑल्टरनेट्स (MO Alts) ने अपने छठे रियल एस्टेट फंड, इंडिया रियल्टी एक्सिलेंस फंड (VI) के जरिये 1,250 करोड़ रुपये जुटाए हैं। MO Alts में रियल एस्टेट के को-हेड सौरभ राठी ने बताया, 'हम पहले ही बेंगलुरु में ग्रेड A डिवेलपर्स के साथ तीन टर्मशीट पर हस्ताक्षर कर चुके हैं।'
इनवेस्टमेंट फर्म ने डिवेलपर्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी। हालांकि, सिर्फ इतना बताया कि ये मौजूदा पार्टनर बेस से हैं। कंपनी बाकी फंड इस साल सितंबर तक ग्रीनशूट ऑप्शन के साथ क्लोज करेगी। राठी ने बताया कि इसके अलावा कंपनी सिंतबर 2025 के बाद और फंड जुटाने की तैयारी में है। उन्होंने कहा, 'हम आम तौर पर हर साल फंड जुटाते हैं।'
कंपनी ने पिछले साल अगस्त में बताया था कि वह IREF VI के जरिेय 2,000 करोड़ रुपये जुटाएगी। यह फंड देश के टॉप 8 शहरों के अफोर्डेबल रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स में शुरुआती निवेश पर फोकस करेगी। इन शहरों में मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और अहमदाबाद शामिल हैं।
इस फंड को ऑल्टरनेट इनवेस्टमेंट फंड (AIF Category II) के तौर पर तैयार किया गया है और यह मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEB) के साथ रजिस्टर्ड है। कंपनी ने अब तक 150 से भी ज्यादा निवेश को अंजाम दिया है और भारत के 50 डिवेलपर्स के जरिये 7,500 करोड़ रुपये की फंडिंग की है।