बाजार में कमजोरी या मजबूती का आलम क्या है इसका एक पैमना म्यूचुअल फंड में आने वाला निवेश भी होता है। लेकिन अब म्युचुअल फंड सेक्टर पर भी बाजार की कमजोरी का असर दिखने लगा है। मई में इंडस्ट्री का असेट अंडर मैनेजमेंट (ASSET UNDER MANAGEMENT) 2 फीसदी घटा है। इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के नीरज बाजपेई ने बताया कि मई में म्यूचुअल फंडों का AUM महीने दर महीने आधार पर 2.1 फीसदी से घटकर 37.2 लाख करोड़ रुपए पर रहा है। डेट फंड में बिकवाली के चलते AUM घटा है। ब्याज दरें बढ़ने के साथ डेट फंड में बिकवाली का ट्रेंड जारी है।