Get App

Mutual Funds : जनवरी में लार्ज-कैप फंड में 1287 करोड़ का निवेश, पिछले 19 माह में सबसे अधिक

Mutual Funds : एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (Amfi) के हालिया आंकड़ों के अनुसार लार्ज-कैप पर फोकस्ड इक्विटी म्यूचुअल फंड को जनवरी में 1287 करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त हुआ है। यह जुलाई 2022 के 2052 करोड़ रुपये के बाद का उच्चतम स्तर है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 11, 2024 पर 5:04 PM
Mutual Funds : जनवरी में लार्ज-कैप फंड में 1287 करोड़ का निवेश, पिछले 19 माह में सबसे अधिक
निवेशकों ने जनवरी में लार्ज-कैप म्यूचुअल फंड में 1287 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

Mutual Funds : निवेशकों ने जनवरी में लार्ज-कैप म्यूचुअल फंड में 1287 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यह निवेश पिछले 19 माह में सबसे अधिक है। छोटी और मिड-कैप कंपनियों में तेजी के चलते इनमें मुनाफावसूली देखी गई। इसके चलते लॉर्ज-कैप में उनका निवेश बढ़ा है। इससे पहले दिसंबर 2023 में उन्होंने लार्ज-कैप फंड से 281 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की थी। जनवरी 2024 का निवेश पिछले साल जनवरी के 716 करोड़ रुपये के आंकड़े से 80 फीसदी अधिक है।

लार्ज-कैप म्यूचुअल फंड का ऐसेट बेस  26% बढ़ा

इस ताजा निवेश के बाद बड़े शेयरों में निवेश करने वाले म्यूचुअल फंड का एसेट बेस जनवरी में 26 फीसदी बढ़कर तीन लाख करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 2.38 लाख करोड़ रुपये था। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (Amfi) के हालिया आंकड़ों के अनुसार लार्ज-कैप पर फोकस्ड इक्विटी म्यूचुअल फंड को जनवरी में 1287 करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त हुआ है। यह जुलाई 2022 के 2052 करोड़ रुपये के बाद का उच्चतम स्तर है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें