Mutual Funds : निवेशकों ने जनवरी में लार्ज-कैप म्यूचुअल फंड में 1287 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यह निवेश पिछले 19 माह में सबसे अधिक है। छोटी और मिड-कैप कंपनियों में तेजी के चलते इनमें मुनाफावसूली देखी गई। इसके चलते लॉर्ज-कैप में उनका निवेश बढ़ा है। इससे पहले दिसंबर 2023 में उन्होंने लार्ज-कैप फंड से 281 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की थी। जनवरी 2024 का निवेश पिछले साल जनवरी के 716 करोड़ रुपये के आंकड़े से 80 फीसदी अधिक है।