Mutual Funds : जनवरी में लार्ज-कैप फंड में 1287 करोड़ का निवेश, पिछले 19 माह में सबसे अधिक

Mutual Funds : एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (Amfi) के हालिया आंकड़ों के अनुसार लार्ज-कैप पर फोकस्ड इक्विटी म्यूचुअल फंड को जनवरी में 1287 करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त हुआ है। यह जुलाई 2022 के 2052 करोड़ रुपये के बाद का उच्चतम स्तर है

अपडेटेड Feb 11, 2024 पर 5:04 PM
Story continues below Advertisement
निवेशकों ने जनवरी में लार्ज-कैप म्यूचुअल फंड में 1287 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

Mutual Funds : निवेशकों ने जनवरी में लार्ज-कैप म्यूचुअल फंड में 1287 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यह निवेश पिछले 19 माह में सबसे अधिक है। छोटी और मिड-कैप कंपनियों में तेजी के चलते इनमें मुनाफावसूली देखी गई। इसके चलते लॉर्ज-कैप में उनका निवेश बढ़ा है। इससे पहले दिसंबर 2023 में उन्होंने लार्ज-कैप फंड से 281 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की थी। जनवरी 2024 का निवेश पिछले साल जनवरी के 716 करोड़ रुपये के आंकड़े से 80 फीसदी अधिक है।

लार्ज-कैप म्यूचुअल फंड का ऐसेट बेस  26% बढ़ा

इस ताजा निवेश के बाद बड़े शेयरों में निवेश करने वाले म्यूचुअल फंड का एसेट बेस जनवरी में 26 फीसदी बढ़कर तीन लाख करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 2.38 लाख करोड़ रुपये था। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (Amfi) के हालिया आंकड़ों के अनुसार लार्ज-कैप पर फोकस्ड इक्विटी म्यूचुअल फंड को जनवरी में 1287 करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त हुआ है। यह जुलाई 2022 के 2052 करोड़ रुपये के बाद का उच्चतम स्तर है।


क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के डायरेक्टर-मैनेजर रिसर्च कौस्तुभ बेलापुरकर ने कहा कि छोटे और मझोली कंपनियों में निवेश करने वाले म्यूचुअल फंड में निवेशक मुनाफा काट रहे हैं और उसे नए सिरे से लॉर्ज कैप फंड में लगा रहे हैं।

दिसंबर 2023 में आउटफ्लो से पहले इस कैटेगरी ने नवंबर में ₹307 करोड़ और अक्टूबर में ₹724 करोड़ आकर्षित किए। कुल मिलाकर इस साल जनवरी में इक्विटी स्कीम में ₹21,780 करोड़ का निवेश हुआ, जो करीब दो वर्षों में सबसे अधिक मासिक निवेश है। लेटेस्ट निवेश दिसंबर में ₹16,997 करोड़ के इनफ्लो से लगभग 28% अधिक है।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

First Published: Feb 11, 2024 5:04 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।