बाजार की इस गिरावट में म्यूचुअल फंडों ने इन माइक्रोकैप शेयरों में की खरीदारी, क्या इनमें से कोई है आपके पास

यहां हम ऐसे ही कुछ मजबूत फंडामेंटल्स वाले मैक्रोकैप स्टॉक्स की सूची दे रहे हैं जिनको पिछले 3 महीनों में म्यूचुअल फंडों ने अपने स्कीम में शामिल किया है.

अपडेटेड Feb 18, 2022 पर 12:49 PM
Story continues below Advertisement
V.S.T. Tillers Tractors: पिछले 3 महीने में 4 म्यूचुअल फंडों ने इसको अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है। वैसे यह स्टॉक कुल 14 म्यूचुअल फंड स्कीमों में शामिल है।

21 अक्टूबर 2021 से शुरू हुए बाजार की गिरावट के इस दौर में अब तक Microcap शेयरों ने मजबूती दिखाई है और इनमें छोटे-मझोले और दिग्गज शेयरों की तुलना में कम गिरावट देखने को मिली है। पिछले चार महीनों के दौरान Nifty 50 TRI,Nifty Midcap 150 – TRI और Nifty Smallcap 250 - TRI में क्रमश: 5.9 फीसदी, 9.5 फीसदी और 5.5 फीसदी की गिरावट आई है। लेकिन इसी अवधि में Nifty Microcap 250 – TRI में सिर्फ 5.1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। मजबूत फंडामेंटल्स और आउटलुक वाले क्वालिटी माइक्रोकैप शेयर इस कमजोरी वाले दौर में मजबूती दिखाने में कामयाब रहे हैं। यहां हम ऐसे ही कुछ मजबूत फंडामेंटल्स वाले मैक्रोकैप स्टॉक्स की सूची दे रहे हैं जिनको पिछले 3 महीनों में म्यूचुअल फंडों ने अपने स्कीम में शामिल किया है। ये आंकड़े 31 जनवरी 2022 तक के है जो ACEMF पर उपलब्ध कराई गई जानकारी पर आधारित है। आइए डालते है इन स्टॉक्स पर एक नजर।

Anand Rathi Wealth: यह स्टॉक 12 म्यूचुअल फंड स्कीमों में शामिल है। यह स्टॉक 14 दिसंबर 2021 को एक्सचेंज पर लिस्ट हुआ था। Quant Flexi Cap, Invesco India Tax, Quant Small Cap, Canara Rob Small Cap जैसे फंड स्कीमों में यह स्टॉक शामिल है।

यूस फेड के रुख के चलते वैल्यू स्टॉक की तरफ बढ़ा निवेशकों का रुझान- Chris Wood


SJS Enterprises: यह स्टॉक 10 म्यूचुअल फंड स्कीमों में शामिल है। यह स्टॉक 15 नवंबर 2021 को एक्सचेंज पर लिस्ट हुआ था। कंपनी ऑटो पार्ट्स और इक्यूपमेंट बनाती है। यह स्टॉक BOI AXA Conservative Hybrid, Axis Triple Advantage, Axis Small Cap जैसे फंडों में शामिल किया गया है।

AGS Transact Technologies: यह स्टॉक पिछले 3 महीनों के दौरान 8 म्यूचुअल फंड स्कीमों में शामिल किया गया है। जिनमें Quant Value, Quant Small Cap, HDFC Balanced Advantage और Nippon India Small Cap Fund जैसे फंडों के नाम शामिल है।

Mold-Tek Packaging: इस स्टॉक को पिछले 3 महीने के दौरान 14 म्यूचुअल फंड स्कीमों में शामिल किया गया है। जिनमें Sundaram Large and Mid Cap, ITI Long Term Equity, ITI Multi-Cap, Sundaram Small Cap, ICICI Pru Smallcap जैसे फंडों का नाम शामिल है।

TV Today Network: यह स्टॉक 10 म्यूचुअल फंड स्कीमों की होल्डिंग में शामिल है। जिसमें 6 Quant equity funds शामिल है। इन फंडों में Quant Multi Asset, Quant Value, Quant ESG Equity और Quant Small Cap fund जैसे फंड है।

HOEC: य़ह स्टॉक कुल 9 म्यूचुअल फंड स्कीमों में शामिल है। इसमें Taurus mutual fund like Taurus Discovery (Midcap), Taurus Flexi Cap Fund और Taurus Largecap Equity Fund जैसे फंड के नाम शामिल है।

Punjab Chemicals & crop Protection: यह स्टॉक 5 म्यूचुअल फंड स्कीम में शामिल है। कंपनी एग्रोकेमिकल कारोबार में है।

Shriram Properties: य़ह स्टॉक 5 म्यूचुअल फंड स्कीमों में हाल ही में शामिल हुआ है। यह स्टॉक एक्सचेजों पर 20 दिसंबर 2021 को लिस्ट हुआ था। Aditya Birla SL Small Cap, HDFC Housing Opp, Nippon India Small Cap जैसे फंडो ने इसको अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है।

Kirloskar oil Engines: यह स्टॉक कुल 8 म्यूचुअल फंड स्कीमो में शामिल है। पिछले 3 महीनों में Franklin Build India Franklin India Flexi Cap, Nippon India Small Cap और Templeton India Value Fund जैसे फंडों ने इस स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है।

V.S.T. Tillers Tractors: पिछले 3 महीने में 4 म्यूचुअल फंडों ने इसको अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है। वैसे यह स्टॉक कुल 14 म्यूचुअल फंड स्कीमों में शामिल है। इन फंडों में ITI Multi-Cap Fund, Taurus Discovery (Midcap) और Taurus Infrastructure Fund जैसे नाम शामिल है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 18, 2022 12:45 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।