नॉन-बैकिंग फाइनेंस कंपनियां (NBFC) अब म्यूचुअल फंडों (mutual funds) की पसंद बन गई हैं। जून में म्यूचुअल फंडों ने नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों में जमकर निवेश किया, जबकि प्राइवेट बैंकिंग स्टॉक्स में मुनाफावसूली की। मार्केट के मौजूद माहौल से मिले संकेतों की मानें तो एक्सपर्ट्स को लग रहा है कि ब्याज दर साइकल का पीक अब अपने आखिरी पड़ाव पर है।