म्यूचुअल फंड उन निवेशकों के लिए एक पसंदीदा विकल्प रहा है, जो रिटायरमेंट और बच्चों के भविष्य जैसे अपनी लंबी अवधि की जरूरतों के लिए एक फंड बनाना चाहते हैं। अगर समाधान-आधारित म्यूचुअल फंड्स कैटेगरी में जाए, तो यहां कम से कम 11 ऐसी स्कीमें है जो चिल्ड्रेन प्लान ऑफर करती हैं। इनके पोर्टफोलियो में इक्विटी और डेट दोनों शामिल होते हैं। चिल्ड्रेन प्लान वाले म्यूचुअल फंड स्कीमें, ओपन-इंडेड होती हैं, जिसमें आमतौर पर 5 साल या जब तक बच्चा व्यस्क न हो जाए (जो भी पहले आए), तबतक की लॉक-इन अवधि होती है। इस अनिनार्य लॉक-इन पीरियड के चलते लंबी अविध के लिए फंड बनाने में मदद मिलती है। इस कैटेगरी में 10 स्कीमें इक्विटी से जुड़ी है, जो 20 फीसदी से लेकर 98 फीसदी हिस्सा तक इक्विटी में निवेश करती है। यहां हम आपको 10 ऐसे स्मॉल कैप शेयरों में के बारे में बता रहे हैं, जिनमें म्यूचुअल फंड स्कीमों ने निवेश किया है। अधिकतर समय से निवेश लंबी अवधि के लिए होता है। सभी आंकड़े 31 मार्च 2023 तक के हैं और इनका स्रोत ACEMF है।