Mutual Funds: 10 स्मॉलकैप शेयर, जिनमें लंबे समय के लिए निवेश करने वाले 'चिल्ड्रेन फंड' ने लगाया है पैसा

चिल्ड्रेन प्लान वाली म्यूचुअल फंड स्कीमें, ओपन-इंडेड होती हैं, जिसमें आमतौर पर 5 साल या जब तक बच्चा व्यस्क न हो जाए (जो भी पहले आए), तबतक की लॉक-इन अवधि होती है। इस अनिनार्य लॉक-इन पीरियड के चलते लंबी अविध के लिए फंड बनाने में मदद मिलती है। यहां हम आपको 10 ऐसे स्मॉल कैप शेयरों में के बारे में बता रहे हैं, जिनमें म्यूचुअल फंड स्कीमों ने निवेश किया है

Moneycontrol Newsअपडेटेड May 13, 2023 पर 10:07 PM
Mutual Funds: 10 स्मॉलकैप शेयर, जिनमें लंबे समय के लिए निवेश करने वाले 'चिल्ड्रेन फंड' ने लगाया है पैसा
म्यूचुअल फंड स्कीमें अधिकतर लंबी अवधि तक स्टॉक को होल्ड करती है

म्यूचुअल फंड उन निवेशकों के लिए एक पसंदीदा विकल्प रहा है, जो रिटायरमेंट और बच्चों के भविष्य जैसे अपनी लंबी अवधि की जरूरतों के लिए एक फंड बनाना चाहते हैं। अगर समाधान-आधारित म्यूचुअल फंड्स कैटेगरी में जाए, तो यहां कम से कम 11 ऐसी स्कीमें है जो चिल्ड्रेन प्लान ऑफर करती हैं। इनके पोर्टफोलियो में इक्विटी और डेट दोनों शामिल होते हैं। चिल्ड्रेन प्लान वाले म्यूचुअल फंड स्कीमें, ओपन-इंडेड होती हैं, जिसमें आमतौर पर 5 साल या जब तक बच्चा व्यस्क न हो जाए (जो भी पहले आए), तबतक की लॉक-इन अवधि होती है। इस अनिनार्य लॉक-इन पीरियड के चलते लंबी अविध के लिए फंड बनाने में मदद मिलती है। इस कैटेगरी में 10 स्कीमें इक्विटी से जुड़ी है, जो 20 फीसदी से लेकर 98 फीसदी हिस्सा तक इक्विटी में निवेश करती है। यहां हम आपको 10 ऐसे स्मॉल कैप शेयरों में के बारे में बता रहे हैं, जिनमें म्यूचुअल फंड स्कीमों ने निवेश किया है। अधिकतर समय से निवेश लंबी अवधि के लिए होता है। सभी आंकड़े 31 मार्च 2023 तक के हैं और इनका स्रोत ACEMF है।

गोकलदास एक्सपोर्ट्स (Gokaldas Exports)

इस स्टॉक को रखने वाले चिल्ड्रेन फंड्स की संख्या: 4

इसमें निवेश करने वाले प्रमुख चिल्ड्रेन फंड्स का नाम: SBI मैग्नम चिल्ड्रन बेनिफिट फंड-इन्वेस्टमेंट और LIC MF चिल्ड्रन गिफ्ट फंड

कार्बोरंडम यूनिवर्सल (Carborundum Universal)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें