Credit Cards

Mutual Funds: 10 स्मॉलकैप शेयर, जिनमें लंबे समय के लिए निवेश करने वाले 'चिल्ड्रेन फंड' ने लगाया है पैसा

चिल्ड्रेन प्लान वाली म्यूचुअल फंड स्कीमें, ओपन-इंडेड होती हैं, जिसमें आमतौर पर 5 साल या जब तक बच्चा व्यस्क न हो जाए (जो भी पहले आए), तबतक की लॉक-इन अवधि होती है। इस अनिनार्य लॉक-इन पीरियड के चलते लंबी अविध के लिए फंड बनाने में मदद मिलती है। यहां हम आपको 10 ऐसे स्मॉल कैप शेयरों में के बारे में बता रहे हैं, जिनमें म्यूचुअल फंड स्कीमों ने निवेश किया है

अपडेटेड May 13, 2023 पर 10:07 PM
Story continues below Advertisement
म्यूचुअल फंड स्कीमें अधिकतर लंबी अवधि तक स्टॉक को होल्ड करती है

म्यूचुअल फंड उन निवेशकों के लिए एक पसंदीदा विकल्प रहा है, जो रिटायरमेंट और बच्चों के भविष्य जैसे अपनी लंबी अवधि की जरूरतों के लिए एक फंड बनाना चाहते हैं। अगर समाधान-आधारित म्यूचुअल फंड्स कैटेगरी में जाए, तो यहां कम से कम 11 ऐसी स्कीमें है जो चिल्ड्रेन प्लान ऑफर करती हैं। इनके पोर्टफोलियो में इक्विटी और डेट दोनों शामिल होते हैं। चिल्ड्रेन प्लान वाले म्यूचुअल फंड स्कीमें, ओपन-इंडेड होती हैं, जिसमें आमतौर पर 5 साल या जब तक बच्चा व्यस्क न हो जाए (जो भी पहले आए), तबतक की लॉक-इन अवधि होती है। इस अनिनार्य लॉक-इन पीरियड के चलते लंबी अविध के लिए फंड बनाने में मदद मिलती है। इस कैटेगरी में 10 स्कीमें इक्विटी से जुड़ी है, जो 20 फीसदी से लेकर 98 फीसदी हिस्सा तक इक्विटी में निवेश करती है। यहां हम आपको 10 ऐसे स्मॉल कैप शेयरों में के बारे में बता रहे हैं, जिनमें म्यूचुअल फंड स्कीमों ने निवेश किया है। अधिकतर समय से निवेश लंबी अवधि के लिए होता है। सभी आंकड़े 31 मार्च 2023 तक के हैं और इनका स्रोत ACEMF है।

गोकलदास एक्सपोर्ट्स (Gokaldas Exports)

इस स्टॉक को रखने वाले चिल्ड्रेन फंड्स की संख्या: 4

इसमें निवेश करने वाले प्रमुख चिल्ड्रेन फंड्स का नाम: SBI मैग्नम चिल्ड्रन बेनिफिट फंड-इन्वेस्टमेंट और LIC MF चिल्ड्रन गिफ्ट फंड


कार्बोरंडम यूनिवर्सल (Carborundum Universal)

इस स्टॉक को रखने वाले चिल्ड्रेन फंड्स की संख्या: 4

इसमें निवेश करने वाले प्रमुख चिल्ड्रेन फंड्स का नाम: UTI CCF- इनवेस्टमेंट और HDFC चिल्ड्रन गिफ्ट फंड

एथर इंडस्ट्रीज (Aether Industries)

इस स्टॉक को रखने वाले चिल्ड्रेन फंड्स की संख्या: 3

इसमें निवेश करने वाले प्रमुख चिल्ड्रेन फंड्स का नाम: SBI मैग्नम चिल्ड्रन बेनिफिट फंड-इन्वेस्टमेंट और आदित्य बिड़ला SL बाल भविष्य योजना

यह भी पढ़ें- मनीलांड्रिंग पर सरकार की सर्जिकल स्ट्राइक, अब चार्टेड अकाउंटेंट और कंपनी सेक्रेटरी भी आएंगे PMLA के दायरे में

एमटीएआर टेक्नोलॉजीज (MTAR Technologies)

इस स्टॉक को रखने वाले चिल्ड्रेन फंड्स की संख्या: 3

इसमें निवेश करने वाले प्रमुख चिल्ड्रेन फंड्स का नाम: एक्सिस चिल्ड्रन गिफ्ट फंड-अनिवार्य लॉक-इन और UTI CCF- इनवेस्टमेंट प्लान

एस्टर डीएम हेल्थकेयर (Aster DM Healthcare)

इस स्टॉक को रखने वाले चिल्ड्रेन फंड्स की संख्या: 2

इसमें निवेश करने वाले प्रमुख चिल्ड्रेन फंड्स का नाम: HDFC चिल्ड्रन गिफ्ट और आदित्य बिड़ला SL बाल भविष्य योजना

आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज (Archean Chemical Industries)

इस स्टॉक को रखने वाले चिल्ड्रेन फंड्स की संख्या: 2

इसमें निवेश करने वाले प्रमुख चिल्ड्रेन फंड्स का नाम: SBI मैग्नम चिल्ड्रन बेनिफिट फंड-इन्वेस्टमेंट और SBI मैग्नम चिल्ड्रन बेनिफिट फंड-सेविंग्स प्लान

डोडला डेयरी (Dodla Dairy)

इस स्टॉक को रखने वाले चिल्ड्रेन फंड्स की संख्या: 2

इसमें निवेश करने वाले प्रमुख चिल्ड्रेन फंड्स का नाम: SBI मैग्नम चिल्ड्रन बेनिफिट फंड-इन्वेस्टमेंट और SBI मैग्नम चिल्ड्रन बेनिफिट फंड-सेविंग्स प्लान

अजंता फार्मा (Ajanta Pharma)

इस स्टॉक को रखने वाले चिल्ड्रेन फंड्स की संख्या: 2

इसमें निवेश करने वाले प्रमुख चिल्ड्रेन फंड्स का नाम: UTI सीसीएफ- निवेश और UTI सीसीएफ - बचत योजना

करूर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank)

इस स्टॉक को रखने वाले चिल्ड्रेन फंड्स की संख्या: 2

इसमें निवेश करने वाले प्रमुख चिल्ड्रेन फंड्स का नाम: SBI मैग्नम चिल्ड्रन बेनिफिट फंड-इन्वेस्टमेंट और टाटा यंग सिटीजन फंड

सीईएससी (CESC)

इस स्टॉक को रखने वाले चिल्ड्रेन फंड्स की संख्या: 2

इसमें निवेश करने वाले प्रमुख चिल्ड्रेन फंड्स का नाम: UTI सीसीएफ- इनवेस्टमेंट और UTI सीसीएफ - बचत योजना

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।