HDFC Bank News: घरेलू मार्केट में 5 हजार से अधिक कंपनियों के शेयर लिस्टेड हैं। दिसंबर 2023 तक के उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इनमें से म्यूचुअल फंडों का सबसे अधिक भरोसा एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) पर है। अधिकतर इक्विटी ओरिएंटेड स्कीमों की टॉप 5 होल्डिंग्स में यह शामिल है। हालांकि अब अगर बात करें कि कितने स्कीमों ने इसमें से अपने पैसे निकाल लिए तो दिसंबर तक के उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक छह महीने में एक्टिव तरीके से मैनेज होने वाली स्कीमों में 27 स्कीमों यानी 6 फीसदी ने एचडीएफसी बैंक के शेयर बेच डाले। इसमें से अधिकतर बिकवाली अगस्त और सितंबर में हुई थी।