HDFC Bank पर म्यूचुअल फंडों का ऐसा है भरोसा, 6 महीने में सिर्फ 6% स्कीमों ने की बिकवाली

HDFC Bank News: घरेलू मार्केट में 5 हजार से अधिक कंपनियों के शेयर लिस्टेड हैं। दिसंबर 2023 तक के उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इनमें से म्यूचुअल फंडों का सबसे अधिक भरोसा एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) पर है। अधिकतर इक्विटी ओरिएंटेड स्कीमों की टॉप 5 होल्डिंग्स में यह शामिल है। वहीं छह महीने में एक्टिव तरीके से मैनेज होने वाली स्कीमों में 27 स्कीमों यानी 6 फीसदी ने एचडीएफसी बैंक के शेयर बेच डाले

अपडेटेड Jan 19, 2024 पर 1:54 PM
Story continues below Advertisement
HDFC के साथ विलय का फायदा HDFC Bank को मिलने में कुछ समय लग रहा है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    HDFC Bank News: घरेलू मार्केट में 5 हजार से अधिक कंपनियों के शेयर लिस्टेड हैं। दिसंबर 2023 तक के उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इनमें से म्यूचुअल फंडों का सबसे अधिक भरोसा एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) पर है। अधिकतर इक्विटी ओरिएंटेड स्कीमों की टॉप 5 होल्डिंग्स में यह शामिल है। हालांकि अब अगर बात करें कि कितने स्कीमों ने इसमें से अपने पैसे निकाल लिए तो दिसंबर तक के उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक छह महीने में एक्टिव तरीके से मैनेज होने वाली स्कीमों में 27 स्कीमों यानी 6 फीसदी ने एचडीएफसी बैंक के शेयर बेच डाले। इसमें से अधिकतर बिकवाली अगस्त और सितंबर में हुई थी।

    क्यों हुई HDFC Bank से निकासी

    HDFC सिक्योरिटीज के हेड (रिटेल रिसर्च) दीपक जासानी का कहना है कि एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के प्रोविजिनल विलय से पहले जून तिमाही के नतीजे और नियर टर्म आउटलुक कमजोर था। इसके अलावा मिड और स्मॉल कैप फंडों के मैनेजर्स के पास स्टेबल शेयरों से मोमेंटम वाले शेयरों में जाने का विकल्प होता है। क्वांट म्यूचुअल फंड ने अगस्त 2023 में HDFC बैंक के शेयर बेचे थे। क्वांट म्यूचुअल फंड के चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर (CIO) संदीप टंडन का कहना है कि उनके प्रिडक्टिव एनालिटिक्स मॉडल्स के मुताबिक बैंकिंग की प्रासंगिकता घट रही है तो इसके चलते वैल्यूएशन मल्टीपल में गिरावट आएगी और सितंबर 2023 से रिस्क एपेटाइट इंडिकेटर्स घटने शुरू हो गए। यहां तक ​​कि लिक्विडिटी इंडिकेटर्स भी बिगड़ गए। इसी के चलते संदीप टंडन ने कहा कि एचडीएफसी बैंक को अपने पोर्टफोलियो से हटाने का फैसला किया।

    HDFC Bank की 'सेफ्टी' नहीं आई काम, Mid-cap और Small-Cap फंड्स को लगा तगड़ा झटका


    किन-किन स्कीमों ने कब-कब निकाला पैसा

    ACEMF के आंकड़ों के मुताबिक क्वांट स्मॉल कैप फंड ने अगस्त 2023 में एचडीएफसी बैंक के शेयर बेचे थे। इसके अलावा क्वांट ने क्वांट एबसलूट, क्वांट एक्टिव, क्वांट बीएफएसआई, क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर, क्वांट ईएसजी इक्विटी, क्वांट फ्लेक्सी कैप, क्वांट फोकस्ड, क्वांट लॉर्ज एंड मिडकैप, क्वांट लॉर्ज कैप, क्वांट क्वांटमेंटल और क्वांट वैल्यू से भी एचडीएफसी बैंक को निकाल दिया। ICICI प्रू फोकस्ड इक्विटी फंड ने नवंबर 2023, आदित्य बिड़ला सनलाइफ प्योर वैल्यू फंड ने अगस्त 2023 और ITI स्मॉल कैप फंड ने सितंबर 2023 में इसके शेयर बेचे थे।

    इनवेस्को इंडिया ग्रोथ अपॉर्च्यूनिटीज फंड ने सितंबर 2023 में निकासी की थी। इसके अलावा इनवेस्को ने इंडिया फोकस्ड 20 इक्विटी से भी एचडीएफसी बैंक को निकाल दिया। महिंद्रा मनुलाइफ स्मॉल कैप फंड ने अगस्त 2023 में एचडीएफसी बैंक के शेयर बेचे थे। इसके अलावा महिंद्रा एएमसी (एसेट मैनेजमेंट कंपनी) ने महिंद्रा मैनुलाइफ कंजम्पशन, महिंद्रा मैनुलाइफ फोकस्ड, महिंद्रा मैनुलाइफ लार्ज एंड मिड कैप, महिंद्रा मैनुलाइफ मल्टी कैप और महिंद्रा मैनुलाइफ स्मॉल कैप से भी एचडीएफसी बैंक को निकाल दिया। मोतीलाल ओसवाल लॉर्ज एंड मिडकैप फंड ने सितंबर 2023 में बैंक के शेयर बेचे थे। मोतीलाल ओसवाल एएमसी ने ईएलएसएस टैक्स सेवर से भी बैंक के शेयर निकाल दिए।

    HDFC Bank का शेयर क्रैश, निवेशकों को गांठ बांध लेने चाहिए ये 4 सबक, नहीं होगा घाटा

    आगे क्या है रुझान

    दिसंबर तिमाही के नतीजे के बाद एचडीएफसी बैंक के शेयर दो दिन में 11 फीसदी से अधिक टूट गए। वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज के डायरेक्टर (इक्विटी स्ट्रैटेजी) क्रांति बथिनी का कहना है कि बैंक के शेयरों में गिरावट की मुख्य वजह ये है कि एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के विलय का फायदा इसे मिलने में कुछ समय लग रहा है। मार्केट की बात करें तो दिसंबर तिमाही में बैंक का नेट इंटेरेस्ट मार्जिन (NIM) तिमाही आधार पर लगभग स्थिर रहा जिसने बाजार को निराश किया। क्रांति बथिनी के मुताबिक विलय का फायदा मिलने में अभी कुछ समय लगेगा।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Jan 19, 2024 1:54 PM

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।