Get App

भारत को छोड़ना बेवकूफी होगी, जानिए Franklin Templeton के प्रेसिडेंट ने क्यों कही यह बात

फ्रैंकलिन टेंपलटन के प्रेसिडेंट (इंडिया) अविनाश सतवलेकर ने साफ किया कि कंपनी की भारत छोड़ने की कोई योजना नहीं है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 26, 2022 पर 2:56 PM
भारत को छोड़ना बेवकूफी होगी, जानिए Franklin Templeton के प्रेसिडेंट ने क्यों कही यह बात
फ्रेंकलिन टेंपलटन 26 साल से देश में सक्रिय है और 20 लाख इनवेस्टर्स के साथ उसका एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 56,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है

Franklin Templeton : एसेट मैनेजर फ्रैंकलिन टेंपलटन ने ऐलान किया है कि वह भारत में बनी रहने जा रही है और अपनी छवि को फिर से ठीक करेगी। फ्रैंकलिन टेंपलटन के प्रेसिडेंट (इंडिया) अविनाश सातवलेकर ने विशेष रूप से सेबी की डेट स्कीम्स पर की गई कार्रवाई के संदर्भ में ऐसी अफवाहों को स्वीकार किया कि कंपनी अपनी दूसरी अंतर्राष्ट्रीय कॉम्पिटिटर्स की तरह भारत छोड़ सकती है, लेकिन कंपनी ने साफ किया कि उसकी ऐसी कोई योजना नहीं है।

सातवलेकर ने रिपोर्टर्स को बताया, मैं स्पष्ट रूप से कह सकता हूं कि हम भारत छोड़ने नहीं जा रहे हैं। भारत छोड़ना बेवकूफी होगी।

26 साल से भारत में है कंपनी

उन्होंने जोर देकर कहा कि संगठन 26 साल से देश में सक्रिय है और 20 लाख इनवेस्टर्स के साथ उसका एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 56,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है। महामारी के चलते अप्रैल, 2020 में लिक्विडिटी की समस्या को देखते हुए 3 लाख इनवेस्टर्स से जुड़ी 25,000 करोड़ रुपये के एयूएम वाली छह डेट स्कीम्स को बंद करने के फैसले के बाद कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी ने नवंबर, 2020 में कंपनी को कारण बताओ नोटिस दिया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें