Franklin Templeton : एसेट मैनेजर फ्रैंकलिन टेंपलटन ने ऐलान किया है कि वह भारत में बनी रहने जा रही है और अपनी छवि को फिर से ठीक करेगी। फ्रैंकलिन टेंपलटन के प्रेसिडेंट (इंडिया) अविनाश सातवलेकर ने विशेष रूप से सेबी की डेट स्कीम्स पर की गई कार्रवाई के संदर्भ में ऐसी अफवाहों को स्वीकार किया कि कंपनी अपनी दूसरी अंतर्राष्ट्रीय कॉम्पिटिटर्स की तरह भारत छोड़ सकती है, लेकिन कंपनी ने साफ किया कि उसकी ऐसी कोई योजना नहीं है।